दूसरे हनीमून पर बिंदास लाइफ जी रहीं एक्ट्रेस, जकूजी में पति संग हुईं रोमांटिक, किया Kiss

1 July 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

दलजीत कौर दूसरी शादूी के बाद अपनी लाइफ के बेस्ट फेज में हैं. एक्ट्रेस पति निखिल पटेल संग लाइफ के हर मोमेंट को एन्जॉय कर रही हैं. 

दूसरा हनीमून एन्जॉय कर रहीं दलजीत

दलजीत ने दूसरी शादी के बाद पति निखिल संग अपना दूसरा हनीमून भी एन्जॉय किया.

एक्ट्रेस अक्सर पति संग रोमांटिक वीडियो और फोटोज शेयर करके फैंस को ट्रीट देती हैं.

दलजीत ने अब एक बार फिर दूसरे हनीमून से पति संग खास वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक्ट्रेस ने पति संग अपने कई रोमांटिक मोमेंट्स की झलक फैंस को दिखाई है. 

वीडियो में दलजीत पति संग जकूजी में इंटीमेट होती हुई दिखाई दे रही हैं.  एक्ट्रेस ने पति को जकूजी में प्यार से Kiss किया. 

एक जगह दलजीत पति संग डांस करती हुई देखी जा सकती हैं. वो निखिल की बांहों में पूरी तरह खोई हुई हैं.

दलजीत और निखिल का रोमांटिक अंदाज देखकर फैंस की धड़कनें तेज हो गई हैं. फैंस कपल पर प्यार लुटा रहे हैं.

एक यूजर ने लिखा-ऑसम जोड़ी है नजर ना लगे. दूसरे ने लिखा- हम दुआ करते हैं कि आपका हनीमून जिंदगीभर तक चले. 

बता दें कि दलजीत की दूसरी शादी को 3 महीने गुजर चुके हैं. एक्ट्रेस ने 18 मार्च को निखिल संग सात फेरे लिए थे.

दलजीत की पहली शादी शालीन भनोट संग हुई थी. दोनों का एक बेटा भी है, लेकिन शादी के कुछ सालों बाद दोनों ने तलाक ले लिया था.