24 March, 2023 Photos: Instagram

हनीमून पर दलजीत ने पति संग किया डांस, पब्लिक में हुईं रोमांटिक, किया Liplock

रोमांटिक हुईं दलजीत

बिजनेसमैन निखिल पटेल संग शादी कर दलजीत कौर की खुशी का ठिकाना नहीं है. कपल साथ में हनीमून एंजॉय कर रहा है.

बैंकॉक के बाद न्यूलीवेड कपल सिंगापुर में घूम रहा है. एक्ट्रेस ने इंस्टा पर एक रोमांटिक वीडियो शेयर किया है.

इसमें दलजीत पति संग डांस कर रही हैं. दोनों की खुशी और एक्साइटमेंट देखते ही बनती है.

एक्ट्रेस व्हाइट वन शोल्डर शॉर्ट ड्रेस में स्टनिंग लगीं. सिंदूर, मंगलसूत्र और चूड़ा पहने दलजीत के चेहरे का ग्लो देखने लायक है.

उनके पति निखिल ब्लैक टी-शर्ट और व्हाइट शॉर्ट्स में हैंडसम लग रहे हैं. दोनों की जोड़ी मेड फॉर ईच अदर लगी.

वीडियो में दलजीत पहले पति संग रोमांटिक डांस कर रही हैं. फिर दोनों एक-दूसरे को पब्लिकली किस करते हैं.

इस वीडियो में दोनों की केमिस्ट्री बेहद खूबसूरत दिखी. यूजर्स दलजीत को दोबारा से मैरिड देखकर काफी खुश हैं. उनकी जोड़ी को क्यूट बता रहे हैं.

दलजीत हनीमून पर फुल एंजॉय कर रही हैं. वे पल पल की अपडेट इंस्टा पर शेयर करती हैं. कपल ने नया टैटू भी बनवाया है.

मालूम हो, दलजीत और निखिल की ये दूसरी शादी है. दोनों के पहली शादी से बच्चे हैं. कपल 3 बच्चों के पेरेंट्स हैं.