20 March 2023 PC: Instagram

'औरतें साड़ी पहनती हैं', हनीमून पर मिनी स्कर्ट पहनने पर ट्रोल हुईं दलजीत, लोगों ने याद दिलाया पहला पति

हनीमून पर दलजीत

टीवी एक्ट्रेस और न्यूली मैरिड दलजीत कौर इस समय अपनी लाइफ के बेस्ट फेज में हैं. दलजीत अपनी शादीशुदा लाइफ को एन्जॉय कर रही हैं. 

Pic Credit: urf7i/instagram


18 मार्च को 40 साल की दलजीत ने बॉयफ्रेंड निखिल पटेल संग ग्रैंड वेडिंग की. एक्ट्रेस की शादी के फोटोज अब तक वायरल हैं. 

शादी के बाद दलजीत अपने डार्लिंग हबी संग हनीमून पर पहुंच गई हैं. दलजीत बैंकॉक में पति संग रोमांटिक टाइम स्पेंड कर रही हैं. 

एक्ट्रेस ने अपने हनीमून से कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं, जिसमें वो पति संग पोज देती दिखीं. दलजीत पति की बाहों में बाहें डालें नजर आ रही हैं. 

नई नवेली दुल्हन शॉर्ट स्कर्ट और क्रॉप टॉप में स्टनिंग लगीं. ओपन हेयर और लाइट मेकअप के साथ दलजीत ने अपना लुक कंप्लीट किया. 

दलजीत के चेहरे पर वेडिंग ग्लो और शादी की खुशी साफ दिखाई दी. फैंस उन्हें हैप्पी मैरिड लाइफ विश कर रहे हैं. 

लेकिन कई लोग एक्ट्रेस को उनके वेस्टर्न लुक पर ट्रोल कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- शादी के बाद औरतें साड़ी पहनती हैं. इस तरह के कपड़े नहीं. 

दूसरे यूजर ने लिखा- ये ड्रेस अच्छी नहीं लग रही. छोटी बच्ची की ड्रेस लग रही है. 

कुछ यूजर्स दलजीत को उनके पहले पति शालीन को लेकर ताने दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- शालीन कैसा है? दूसरे ने लिखा- शालीन ज्यादा हैंडसम है. ये जोड़ी पसंद नहीं आई.