17 March, 2023 Photos: Instagram

मेहंदी के बाद दलजीत को लगी हल्दी, पति-बच्चों संग शेयर की फैमिली फोटो

दलजीत की नई शुरुआत

शालीन भनोट से अलग होने के बाद दलजीत कौर बिजनेसमैन निखिल पटेल की दुल्हन बनने जा रही हैं. बैचलर पार्टी के बाद एक्ट्रेस की शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं. 

दलजीत ने इंस्टाग्राम पर हल्दी सेरेमनी की तस्वीरें शेयर की हैं. पीले रंग की साड़ी में दलजीत पिया का हाथ थामे हुए दिख रही हैं. 

हल्दी के रंग में रंगे निखिल पटेल और दलजीत कौर नए सफर के लिए बेहद एक्साइटेड हैं. कपल के चेहरे की खुशी इनके बीच के प्यार को बयां कर रही है. 

एक फोटो में दलजीत और निखिल अपने बच्चों के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं. हैप्पी फैमिली पिक देखकर फैंस का दिल भी खुशी से झूम उठा है. 

हल्दी सेरेमनी की तस्वीरें शेयर करते हुए दलजीत ने लिखा, नई शुरूआत के लिए बस एक कदम की दूरी है. 

इससे पहले एक्ट्रेस ने मेहंदी सेरेमनी की फोटोज शेयर की थीं, जिसमें दलजीत की मां बेटी के हाथों पर मेहंदी लगाती नजर आ रही थीं. 

दलजीत ने अपने मेहंदी वालों हाथों में उनकी लाइफ की कहानी को दिखाया. एक हाथ में एक्ट्रेस ने बच्चों की तस्वीर बनवाई. वहीं दूसरे हाथ में उनके होने वाले पति दिखे. 

 मेहंदी फ्लॉन्ट करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, और शुरुआत हो गई. मेरे और मेरी फैमिली के लिए इमोशनल दिन है. दुआओं में हमें याद करें. 

एक तरफ जहां दलजीत एक बेटे की मां हैं. वहीं निखिल दो बेटियों के पिता है. निखिल से शादी के बाद दलजीत यूके शिफ्ट हो जाएंगी.