17 April, 2023 PC: Instagram

पति संग शॉपिंग पर निकलीं दलजीत, एन्जॉय की कॉफी डेट, यूं गुजार रहीं जिंदगी

केन्या में बसीं दलजीत

मशहूर एक्ट्रेस दलजीत कौर निखिल पटेल संग शादी के बाद केन्या में बस गई हैं. 

Pic Credit: Getty Images

दलजीत पति और बेटे संग केन्या में खुशहाल जिंदगी गुजार रही हैं. वो फैंस संग अक्सर अपनी लाइफ के अपडेट्स शेयर करती हैं. 

Pic Credit: Getty Images

दलजीत अब पति संग ग्रॉसरी शॉपिंग पर निकलीं. उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर कुछ तस्वीरें और वीडियोज भी शेयर किए हैं. 

Pic Credit: Getty Images

ग्रॉसरी शॉपिंग के बाद दलजीत ने निखिल संग कॉफी डेट भी एन्जॉय की. 

Pic Credit: Getty Images

पति के साथ दलजीत बेटे को भी पूरा टाइम दे रही हैं. शॉपिंग से लौटने के बाद एक्ट्रेस ने बेटे और पति संग मूवी एन्जॉय की. 

Pic Credit: Getty Images

दलजीत दूसरी शादी के बाद काफी खुश हैं. एक्ट्रेस की खुशी उनके चेहरे से साफ दिखाई देती है. 

Pic Credit: Getty Images

दलजीत ने निखिल पटेल से दूसरी शादी की है. पहली शादी उनकी शालीन भनोट से हुई थी, जो चल नहीं पाई. 

Pic Credit: Getty Images

दलजीत का पहली शादी से एक बेटा है, जो अब उन्हीं के साथ केन्या में शिफ्ट हो गया है. 

Pic Credit: Getty Images

दलजीत बेटे और पति संग खुशहाल जिंदगी गुजार रही हैं. एक्ट्रेस को हैप्पी देखकर उनके फैंस भी काफी खुश हैं. 

Pic Credit: Getty Images