फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

11  जून 2023

में

पति संग रोमांटिक हुईं दलजीत, नाचते हुए किया Kiss, दूसरी शादी के बाद जी रहीं बिंदास लाइफ

टीवी की मशहूर एक्ट्रेस दलजीत कौर दूसरी शादी के बाद बिंदास तरीके से अपनी जिंदगी जी रही हैं. पति निखिल संग दलजीत हर पल को यादगार बना रही हैं.

पति संग दलजीत का रोमांस

दलजीत ने हाल ही में पति संग म्यूजिक फेस्ट अटेंड किया, जिसके कई सारे धमाकेदार वीडियो उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किए हैं. 

इवेंट में दलजीत पति संग रोमांटिक होती हुई नजर आईं. पति की बांहों में बांहें डालकर डांस करते हुए दलजीत ने कई वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं.

दलजीत पति निखिल पटेल को Kiss करती हुई भी देखी जा सकती हैं. एक्ट्रेस की बड़ी सी स्माइल बता रही है कि वो कितना ज्यादा खुश हैं. 

दलजीत, पति निखिल और दोस्तों संग अपनी जिंदगी का बेस्ट टाइम गुजार रही हैं. दूसरी शादी करके एक्ट्रेस की जिंदगी में खुशियां लौट आई हैं.

धमाकेदार वीडियोज के साथ दलजीत ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने फैन क्लब का एक एडिटेड वीडियो भी शेयर किया है.

वीडियो में दलजीत फूट-फूटकर रोती हुई नजर आ रही हैं. दलजीत का ये इमोशनल वीडियो उनके किसी शो का है.

वीडियो में एक्ट्रेस फोन में किसी की तस्वीर देखकर फूट-फूटकर रोती दिख रही हैं. वीडियो के बैकग्राउंड में इमोशनल सॉन्ग चल रहा है.

दलजीत भले ही देश से दूर हैं, लेकिन अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए वो फैंस को एंटरटेन करती रहती हैं. आपका क्या ख्याल है एक्ट्रेस के बारे में...?