एक्ट्रेस दलजीत कौर ने जबसे दूसरी शादी की है, उनकी जिंदगी में खुशियों की बहार लौट आई है.
दलजीत ने इंस्टा पर एक रोमांटिक वीडियो शेयर किया है. जिसमें उनके पति अपनी खूबसूरत बीवी पर प्यार लुटा रहे हैं. दोनों रोमांटिक मूड में हैं.
एक्ट्रेस ने इस प्यार भरे वीडियो को शेयर करते हुए लिखा- बस यूं ही मिल जाते हैं दो जहां... अलग दुनिया और अलग रास्ते.
वीडियो में दलजीत बालकनी में खड़ी हैं. उनके पति रूम से बाहर आते हैं और एक्ट्रेस को गले से लगा लेते हैं.
वे कभी दलजीत को किस करते हैं तो कभी उन्हें हग करते हैं. दोनों एक दूसरे के प्यार में डूबे हुए हैं.
कपल लिपलॉक करता है. उनका रोमांस है कि खत्म होने का नाम नहीं ले रहा. दोनों एक दूसरे की कंपनी खूब एंजॉय कर रहे हैं.
दलजीत और निखिल का ये वीडियो वायरल हो रहा है. फैंस उन्हें मोस्ट ब्यूटीफुल कपल बता रहे हैं. कईयों ने दोनों के खुश रहने की दुआ की.
कपल अक्सर इंस्टा पर रोमांटिक वीडियो शेयर करता है. दलजीत के इस वीडियो पर फैंस ने प्यार लुटाया है.
शादी के बाद दलजीत केन्या में पति और बच्चों संग शिफ्ट हो गई हैं. उन्होंने अपना यूट्यूब चैनल भी शुरू कर दिया है.
चाहे दलजीत स्क्रीन पर अब नजर नहीं आती हैं. लेकिन सोशल मीडिया पोस्ट्स के जरिए वे फैंस के टच में बनी रहती हैं.