2 बार टूटी शादी, पिता के प्यार को तरसा बेटा, अकेले लाडले को पाल रही एक्ट्रेस, मिला सरप्राइज

16 June 2025

Credit: Instagram

टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर ने अपनी पर्सनल लाइफ में काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं. एक्ट्रेस दो बार तलाक का दर्द झेल चुकी हैं. 

बेटे के लिए 'पिता' बनी एक्ट्रेस

दलजीत ने साल 2009 में एक्टर शालीन भनोट से शादी रचाई थी. लेकिन 6 साल बाद 2015 में दोनों तलाक लेकर अलग हो गए थे. इस शादी से दलजीत का एक बेटा भी है.

पहली शादी टूटने के बाद दलजीत ने 2023 में निखिल पटेल से शादी करके दूसरी बार घर बसाया. वो बेटे को लेकर पति संग केन्या शिफ्ट हो गई थीं. 

लेकिन अफसोस 10 महीने के अंदर ही दलजीत की दूसरी शादी भी टूट गई. दलजीत का पति संग रिश्ता टूटने पर उनके बेटे जेडन की जिंदगी से भी दूसरी बार पिता के साथ रहने का सुख छिन गया.

जेडन के लिए अब दलजीत ही उनकी मां और पिता दोनों हैं. यही वजह है कि 15 जून को फादर्स डे के खास मौके पर दलजीत के बेटे ने उन्हें स्पेशल सरप्राइज दिया. 

बेटे ने दलजीत के लिए स्पेशल लंच पार्टी होस्ट की, जिसकी झलक एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए दिखाई है.

एक्ट्रेस ने वीडियो के कैप्शन में लिखा- हैप्पी फादर्स डे टू मी...एक छोटा सा सरप्राइज जेडन की तरफ से.

बेटे संग दलजीत का बॉन्ड फैंस को खूब पसंद आ रहा है. फैंस दोनों के लिए खुश हैं. बता दें कि दलजीत तलाक के बाद अपने बेटे को मां-पिता दोनों का प्यार दे रही हैं. वो अकेले ही बेटे की परवरिश कर रही हैं.