दूसरे पति से तलाक की आई खबरें, फिर एक्ट्रेस ने किसके नाम का लगाया सिंदूर? फैन्स कन्फ्यूज

9 May 2024

क्रेडिट- दलजीत कौर

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस दलजीत कौर पिछले 4 महीने से इंडिया में हैं. न्यू ईयर 2024 के बाद वो बेटे जेडन के साथ केन्या से भारत आई थीं. 

दलजीत ने फ्लॉन्ट किया सिंदूर

एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके पिता और मां, दोनों की सर्जरी होनी थी, इसलिए वो जेडन को लेकर इंडिया आईं. लेकिन कुछ समय बाद ही दलजीत की तलाक की खबरें आने लगीं.

रिपोर्ट्स में कहा गया कि दलजीत की दूसरे पति संग अनबन चल रही है, जिसकी वजह से उन्होंने तलाक लेने का निर्णय लिया है. एक्ट्रेस ने शादी की सारी फोटोज भी इंस्टाग्राम से डिलीट कर दी थीं.

साथ ही दूसरे पति निखिल पटेल को भी अनफॉलो कर दिया था. हालांकि, एक इंटरव्यू में जब तलाक को लेकर सवाल किया गया तो दलजीत ने कहा कि इसपर बात नहीं करनी, क्योंकि हमारे तीनों बच्चों की प्राइवेसी का सवाल है. 

निखिल को लेकर दलजीत ने तबसे कोई अपडेट नहीं दिया है. हालांकि, एक्ट्रेस लगातार शूट्स करती रहीं. पर देखा गया कि उन्होंने सगाई की अंगूठी नहीं उतारी. 

तलाक की खबरों के बीच दलजीत ने खुद की एक फोटो शेयर की है, जिसमें वो मांग में सिंदूर लगाए नजर आ रही हैं. हालांकि, गले में मंगलसूत्र तो नहीं दिखा रहा है.

ऐसे में फैन्स हैरान हैं कि आखिर दलजीत की लाइफ में चल क्या रहा है. कभी तलाक की खबर आती है, कभी एक्ट्रेस मांग में सिंदूर लगा रही हैं. माजरा क्या है.