दूसरी शादी बचाने की कोशिश में दलजीत! एंगेजमेंट रिंग-मंगलसूत्र किया फ्लॉन्ट, मानेंगे पति?

6 June 2024

Credit: Instagram

टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर ने दूसरा बार आशियाना बसाया. लेकिन इस बार भी शादी में उनका दिल टूटा है. वो पति से अलग इंडिया में रह रही हैं.

गम में जी रहीं दलजीत

एक्ट्रेस की शादी टूटने की कगार पर है. निखिल पटेल एक्ट्रेस के बिना केन्या में मूवऑन कर चुके हैं. वहीं दलजीत अपनी शादी बचाने में कोशिश में लगी हैं.

एक्ट्रेस ने इंस्ट्रा पर एक फोटो शेयर की है. जिसमें वो सगाई की अंगूठी और मंगलसूत्र फ्लॉन्ट कर रही हैं.

दलजीत ने मंगलसूत्र को हाथ में पकड़ा हुआ है. इस फोटो के साथ एक्ट्रेस ने रियलिटी सॉन्ग बैकग्राउंड में लगाया हुआ है.

क्योंकि निखिल ने दलजीत संग अपनी दूसरी शादी को मानने से इनकार किया है. उनकी शादी हिंदू रीति रिवाज से तो हुई थी लेकिन लीगल नहीं कराई गई.

निखिल ने दलजीत को केन्या से अपना सामान वापस ले जाने का नोटिस भेजा है. अटकलें हैं उनका एक्सट्रा मैरिटल अफेयर किसी SN नाम की लड़की से चल रहा है.

फैंस का मानना है दलजीत रिंग और मंगलसूत्र दिखाकर ये बताना चाहती हैं कि अभी भी वो निखिल की दुल्हन हैं. वो शादी में हैं.

बीते दिनों दलजीत ने निखिल संग शादी का वीडियो पोस्ट किया था. इसपर निखिल ने आपत्ति जताई थी. तबसे दलजीत अपनी शादी से जुड़े पोस्ट संभलकर डाल रही हैं.

दलजीत ने मार्च 2023 में निखिल से दूसरी शादी की थी. लेकिन 10 महीने बाद उनकी शादी में खटपट शुरू हो गई.

वो पति को केन्या में छोड़कर अपने बेटे जेडन संग इंडिया आ गईं. तबसे निखिल-दलजीत एक दूसरे से अलग हैं.