फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
टीवी की मशहूर एक्ट्रेस दलजीत कौर ने दूसरी शादी करके केन्या में ही अपने सपनों का घर बसा लिया है. देश से दूर दलजीत पति-बेटे संग जिंदगी गुजार रही हैं.
दलजीत को क्या हुआ?
दलजीत दूर होकर भी सोशल मीडिया के जरिए फैंस को अपने पल-पल की अपडेट देती हैं. एक्ट्रेस के पोस्ट इंस्टाग्राम पर छाए रहते हैं.
दलजीत ने नए पोस्ट के जरिए फैंस को केन्या में अपनी मॉर्निंग की झलक दिखाई है. लेकिन एक्ट्रेस को अकेला देखकर फैंस थोड़े निराश हो गए हैं.
लेटेस्ट इंस्टाग्राम स्टोरी में दलजीत ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें वो एक सोफे पर लेटी हुई नजर आ रही हैं, जबकि उनके पति थोड़ी दूर रखे दूसरे सोफे पर लेटे दिखे.
वीडियो में दलजीत के पति निखिल अपने मोबाइल फोन में बिजी नजर आए और एक्ट्रेस अकेले सोफे पर लेटी वीडियो बना रही हैं. दलजीत के कुछ वीडियोज देखकर लगता है कि वो अकेले थोड़ा बोर हो जाती हैं.
इससे पहले भी दलजीत ने एक वीडियो अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया था, जिसमें वो अकेले ही घर का वीडियो बनाते दिखी थीं.
लेकिन परेशान होने की कोई बात नहीं है, एक्ट्रेस की शादी में कोई दिक्कत नहीं है. निखिल और दलजीत एक दूसरे संग काफी खुश हैं.
दरअसल, निखिल एक बिजनेसमैन हैं, इसलिए वो अपने काम में थोड़ा बिजी रहते हैं. उनका ज्यादातर वक्त फोन पर गुजरता है.
दलजीत अक्सर मस्ती-मजाक में पति के बिजी रहने की शिकायत फैंस से करती नजर आती हैं. लेकिन केन्या में दोनों एक दूसरे संग खुशहाल जिंदगी गुजार रहे हैं.
निखिल संग दलजीत की ये दूसरी शादी है. एक्ट्रेस की पहली शादी शालीन भनोट से हुई थी, लेकिन दोनों का तलाक हो गया था. दूसरी शादी करके एक्ट्रेस काफी खुश हैं.