7 MAY 2025
Credit: Instagram
टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर की दो बार शादी टूटी है. पर्सनल लाइफ में मिले दर्द का उनकी प्रोफेशनल लाइफ पर भी असर पड़ा है.
उनकी दूसरी शादी निखिल पटेल से हुई थी. लेकिन ये रिश्ता बस 1 साल ही चला. वो अपने बेटे जेडन संग इंडिया में सैटल हो गई हैं.
निखिल के धोखा देने और शादी तोड़ने के बाद दलजीत मुश्किल से मूव ऑन कर पाई हैं. वो मुंबई में बेटे का ध्यान रखने के साथ काम पर भी फोकस कर रही हैं.
टाइम्स ऑफ इंडिया संग बातचीत में एक्ट्रेस ने बताया कि वो बेटे संग फन टाइम को एंजॉय करने के लिए एक्साइटेड हैं. वो देश ही नहीं विदेश भी घूमेंगी.
वो कहती हैं- जेडन की स्कूल की छुट्टियां शुरू हो गई हैं. वो छठी क्लास में चला गया है. वो अपने कजिन्स से मिलने जाएगा.
मई के महीने में हम लोग ट्रैवल करेंगे. ये मिनी वेकेशन मेरे और बेटे जेडन के लिए है. जेडन ये वेकेशन डिजर्व करता है.
जेडन ने काफी मुश्किल समय देखा है. मेरे साथ उसने भी चैलेंज को फेस किया है. मैं उसकी बेहद शुक्रगुजार हूं. वो मजबूती से इन सबसे बाहर निकला है.
दलजीत हाल ही में पुणे शिफ्ट हो गई हैं. उन्होंने खुद का प्रोडक्शन हाउस भी खोला है. वो कहती हैं- मैं लंबे समय से लिख रही हूं.
11 शॉर्ट फिल्में प्रोड्यूस करने का मेरे पास मौका था. पहले मेरे प्रोडक्शन हाउस का नाम 'इंक एम्पायर' था. जहां मैंने टैलेंटेड दोस्तों संग कोलैबोरेट किया था.