पहली शादी टूटने के सालों बाद एक्ट्रेस दलजीत कौर का दोबारा घर बसा है. ग्रैंड वेडिंग के बाद वे हनीमून पर हैं.
पति निखिल पटेल संग जिंदगी की नई शुरुआत कर दलजीत बेहद एक्साइटेड हैं. दलजीत ने इंस्टा पर इमोशनल पोस्ट लिखा है.
एक्ट्रेस ने वेडिंग डे का खूबसूरत वीडियो शेयर किया है. जिसमें पति संग दलजीत की केमिस्ट्री आपका दिल जीत लेगी.
वे लिखती हैं- उम्मीद मतलब आशा. अगर सपने देखने की हिम्मत है तो उसे पूरा करने की भी होगी. उन्होंने बताया कैसे निगेटिव बातों को इग्नोर कर आगे बढ़ना चाहिए.
उन्होंने लिखा- किसी को अपनी जिंदगी चलाने मत दो. एक जिंदगी है इसे अपना सब कुछ दो. बच्चों, फैमिली, दोस्तों को बताओ कि खुशियां स्टीरियोटाइप नहीं होतीं.
मैं सभी तलाकशुदा और विधवाओं से कहना चाहूंगी कि उम्मीद नहीं छोड़े. अपने सोलमेट की तलाश करते रहें. क्योंकि हो सकता है अभी तक आप दोनों के रास्ते न टकराए हो.
सबसे बुरे केस में सीन दोबारा से गलत हो सकता है...लेकिन कोई बात नहीं. डर को अपने भविष्य को परिभाषित नहीं करने दें. अपना चांस लें.
दलजीत की ये पोस्ट कईयों को इंस्पायर कर रही है. एक्ट्रेस ने कम शब्दों के साथ खुशियों और लाइफ को लेकर स्ट्रॉन्ग मैसेज दिया है.
दलजीत की पहली शादी एक्टर शालीन भनोट से हुई थी. इस शादी से उनका एक बेटा है. निखिल पटेल के भी पहली शादी के दो बच्चे हैं.
दलजीत पति के साथ केन्या में शिफ्ट हो रही हैं. वे 24 मार्च को देश लौटेंगी और 25 तारीख को केन्या के लिए रवाना होंगी.