दलजीत कौर दूसरी शादी के बाद केन्या में बेटे जेडन के साथ शिफ्ट हो गई हैं. वहां वे पति संग हैप्पी मैरिड लाइफ जी रही हैं.
सात समंदर पार रहकर भी दलजीत अपने फैंस के करीब हैं. वे इंस्टा पर डेली अपडेट्स शेयर करती हैं.
एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर पति संग रोमांटिक फोटो शेयर की है. उनकी ये प्यारी फोटो फैंस को काफी पसंद आई है.
दलजीत तस्वीर में रेड बिकिनी और व्हाइट शॉर्ट्स में नजर आईं. वहीं उनके पति निखिल शर्टलेस हैं.
एक्ट्रेस कैंडिड पोज दे रही हैं. निखिल हंसते हुए कैमरे को देख रहे हैं. दोनों साथ में बैठे परफेक्ट कपल लगे.
रेड बिकिनी में एक्ट्रेस स्टनिंग लगीं. ओपन हेयर्स और लाइट मेकअप में दलजीत का सिंपल अंदाज दिखा. साल्ट एंड पेपर लुक में उनके हसबैंड भी हैशिंग लगे.
शादी के बाद दलजीत की खुशी उनके चेहरे पर साफ देखने को मिलती है. वे पति संग क्वॉलिटी टाइम एंजॉय कर रही हैं.
कपल को यूजर्स ने प्यारी जोड़ी बताया है. किसी ने लिखा दोनों को काला टीका लगा दो. यूजर ने दलजीत को यूं ही खुश रहने को कहा.
मालूम हो, दलजीत की पहली शादी एक्टर शालीन भनोट से हुई थी. इस शादी से उनका एक बेटा है. निखिल की भी ये दूसरी शादी है.