दलजीत कौर केन्या में पति संग सेटल्ड हैं. उनकी शादी को 2 महीने हो चुके हैं.
दलजीत का बड़ा खुलासा
पति और दो बच्चों संग दलजीत के ये दो महीने शानदार गुजरे. लेकिन ये क्या... उनके पति निखिल एक्सपोज हो गए हैं.
एक्ट्रेस ने शादी के 2 महीने बाद पति को रंगे हाथों पकड़ा है. पति का सच इंस्टा के जरिए पब्लिक को बताया है.
अरे..अरे... ज्यादा सीरियस होने की जरूरत नहीं है. दलजीत को पति ने कोई धोखा नहीं दिया है. बस उनकी छोटी सी चोरी पकड़ी गई है.
एक्ट्रेस ने इंस्टा पर पति संग डेट नाइट की क्लिप शेयर की है. जिनमें वे और निखिल डिनर के बाद वर्कआउट करने निकले हैं.
दलजीत पति से पूछती हैं कि डिनर के बाद जिम कौन करता है. वहीं निखिल लेग्स एक्सरसाइज करने में बिजी हैं.
जिम में पसीना बहाने के बाद निखिल और दलजीत किसी रेस्टोरेंट में जाकर बैठते हैं. यहां निखिल आइसक्रीम ऑर्डर करते हैं.
वे और दलजीत बैठकर आइसक्रीम आने का इंतजार करते हैं. एक्ट्रेस पति को वर्कआउट के बाद आइसक्रीम खाने पर टीज करती हैं.
दूसरे क्लिप में निखिल चुपके से आइसक्रीम खा रहे होते हैं, तभी दलजीत ये सब कैमरा पर रिकॉर्ड कर लेती हैं.
ये वीडियो शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि उन्होंने निखिल को आइसक्रीम खाते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया है. निखिल बताते हैं ये उनकी प्रोटीन आइसक्रीम है.