दूसरी शादी के 4 महीने बाद अपने देश लौटीं एक्ट्रेस, यूजर्स बोले- पति कहां हैं?

9 जुलाई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

दलजीत कौर दूसरी शादी करके पति के साथ केन्या शिफ्ट हो गई हैं. लेकिन एक अब एक्ट्रेस इंडिया लौट आई हैं.

मायके लौटीं दलजीत

जी हां, दलजीत ने 18 मार्च को निखिल पटेल संग दूसरी शादी रचाई थी. शादी के बाद वो पति संग केन्या चली गई थीं. अब 4 महीने के बाद एक्ट्रेस अपने मायके भारत लौटी हैं. 

दलजीत के साथ उनका बेटा जेडन भी इंडिया आया है. इंडिया लैंड होते ही एक्ट्रेस ने बेटे संग फोटो शेयर की. फोटो में दलजीत की मिलियन डॉलर स्माइल उनकी खुशी को जगजाहिर कर रही है.

मुंबई एयरपोर्ट पर एक्ट्रेस के दोस्तों ने स्पेशल सरप्राइज दिया, जिसे देखकर दलजीत की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. मुंबई आकर एक्ट्रेस ने दोस्तों संग काफी अच्छा टाइम स्पेंड किया. 

दलजीत ने एयरपोर्ट से अपने घर जाते हुए मुंबई की सड़कों से एक वीडियो भी शेयर किया है. एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- मायका. इसके साथ उन्होंने हार्ट इमोजी बनाई.

दलजीत को अकेले एयरपोर्ट पर देखकर फैंस पूछ रहे हैं कि आखिर उनके पति कहां हैं? बता दें कि दलजीत और उनके बेटे के साथ एक्ट्रेस के पति निखिल इंडिया नहीं आए हैं.

दरअसल, निखिल अपनी बेटी संग लंदन वेकेशन पर गए हैं, लेकिन टेक्निकल ग्लिच की वजह से दलजीत और उनका बेटा लंदन नहीं जा पाए. ऐसे में एक्ट्रेस अपने मायके लौट आई हैं.

फिर यहां से दलजीत पति के पास लंदन जाएंगी. दलजीत के इंडिया लौटने से उनके फैंस सुपर हैप्पी हैं. हालांकि, वो निखिल को मिस कर रही हैं.  

दलजीत को इंडिया में देखकर आपको कितनी खुशी हुई?