टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर दूसरी शादी के बाद केन्या में पति और बच्चों संग मैरिड लाइफ एंजॉय कर रही हैं.
दलजीत अब टीवी इंडस्ट्री से दूर हैं. वे अपना यूट्यूब चलाती हैं. एक्ट्रेस दलजीत अब हाउसवाइफ बन गई हैं.
एक्ट्रेस ने इंस्टा पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे अपना पैशन यानी पेंटिंग करती दिख रही हैं. वे घर की दीवार पर पेंट कर रही हैं.
पोस्ट में मां पर प्यार लुटाने के साथ एक्ट्रेस ने हाउसवाइफ बनने की अहमियत को समझा. वे लिखती हैं- हाउसवाइफ क्या है? वो है तो सब है, वो नहीं तो कुछ नहीं.
''मां थैंक्यू अपनी पूरी जिंदगी हमें देने के लिए. अपनी पूरी जिंदगी जिस तरह आपने हमारे लिए दी है, जरूरी है हम लोग उसके काबिल बन सकें. लव यू मां. ''
दलजीत के इस पोस्ट पर उनके पति और सेलेब्रिटी फ्रेंड्स ने भी कमेंट किए हैं. एक्ट्रेस को खुश देख फैंस हैप्पी हैं.
वीडियो में दलजीत अपने घर के लिविंग रूम की एक दीवार में बड़ी सी पेंटिंग बना रही हैं. इसका फाइनल रिजल्ट क्या निकला है, वे इसे लेकर आगे अपडेट करेंगी.
दलजीत ने यूट्यब व्लॉग में बताया था कि शादी से पहले उन्हें टेंशन थी कि केन्या में सेटल हो पाएंगी या नहीं. लेकिन चीजें उम्मीद से ज्यादा ठीक निकली हैं.
केन्या में फैमिली संग उनकी लाइफ सुकून में बीत रही है. एक्ट्रेस ने बताया विदेश में उनका डेली रूटीन कितना बदला है.
केन्या में वे शाम को 7.30 बजे डिनर कर लेते हैं. बच्चे भी जल्दी सो जाते हैं. क्योंकि दलजीत को इतनी जल्दी नींद नहीं आती, इसलिए वे देर रात मी-टाइम स्पेंड करती हैं.
दलजीत चाहे एक्टिंग फील्ड में अब सक्रिय नहीं हैं. लेकिन वे इंस्टा और यूट्यूब के जरिए फैंस के साथ कनेक्टेड रहती हैं.