दूसरी बार तलाक का झेला दर्द, स्क्रीन पर वापसी करना चाहती है एक्ट्रेस, कहां है बिजी?

21 April 2024

फोटो- दलजीत कौर

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस रह चुकीं दलजीत कौर इंडिया लौट आई हैं. दूसरे पति से अलग हो गई हैं. कुछ महीनों पहले रिपोर्ट्स आई थीं कि दलजीत बेटे संग मुंबई लौट चुकी हैं.

शूट्स में बिजी दलजीत

निखिल पटेल संग एक्ट्रेस तलाक ले रही हैं. हालांकि, अबतक दलजीत ने इसपर कोई बयान नहीं दिया है, लेकिन उनके फैन्स उनके लिए थोड़े चिंतित हैं. 

इंडिया वापस लौटने के बाद दलजीत अब स्क्रीन पर भी वापसी करना चाहती हैं. वैसे तो वो एक पंजाबी फिल्म में नजर आने वाली हैं. 

पर दलजीत का कहना है कि वो टीवी या फिर ओटीटी की दुनिया में भी कदम रखना चाहती हैं. ई-टाइम्स को दिए इंटरव्यू में दलजीत ने ये इच्छा रखी थी. 

बता दें कि दलजीत की दूसरी शादी, एक साल नहीं निभी. दूसरी शादी के बाद दलजीत ने देश छोड़ दिया था. वो केन्या जा बसी थीं. 

केन्या में बिजनेसमैन पति संग काफी वीडियोज और फोटोज डालती हैं. शादी के बाद एक्ट्रेस कई बार हनीमून पर भी गईं. फैन्स भी एक्ट्रेस के लिए खुश थे.

पर फिर जब दलजीत इंडिया लौटीं तो किसी को पता नहीं था कि एक्ट्रेस तलाक लेने के लिए इंडिया लौटी हैं. एक्ट्रेस की पोस्ट्स से लगता है कि निखिल संग उनका कोई कॉन्टैक्ट नहीं हो रहा है. दलजीत अपने फोटोशूट्स में बिजी हैं.