दूसरी शादी के बाद पति संग रोमांटिक हुईं दलजीत, बांहों में शरमाईं, केन्या में ऐसी है जिंदगी

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

17 मई 2023

टीवी की मशहूर एक्ट्रेस दलजीत कौर लाइफ के हैप्पी फेज में हैं. दूसरी शादी के बाद एक्ट्रेस पति और बेटे संग खुशहाल जिंदगी गुजार रही हैं. 

पति संग दलजीत का रोमांस

दलजीत दूसरी शादी के बाद केन्या शिफ्ट हो गई हैं. लेकिन वो सोशल मीडिया के जरिए फैंस संग कनेक्टेड रहती हैं.

दलजीत कौर ने अब अपने पति निखिल पटेल संग स्पेशल रोमांटिक वीडियो शेयर किया है.

वीडियो में दलजीत अपने पति की बांहों में रोमांटिक होती हुई दिखाई दे रही हैं. दोनों एक दूसरे के प्यार में डूबे हुए हैं. 

निखिल लेडी लव दलजीत को बांहों में लेकर बैठे हुए हैं और एक्ट्रेस पति संग कोजी मोमेंट्स को एन्जॉय कर रही हैं. 

दोनों के चेहरों की मुस्कान बता रही है कि वो एक दूसरे के हमसफर बनकर कितने ज्यादा खुश हैं. 

पति संग दलजीत के रोमांटिक वीडियो पर फैंस प्यार लुटा रहे हैं और कपल को हमेशा ऐसे ही खुश रहने की दुआ दे रहे हैं. 

बता दें कि निखिल संग दलजीत ने दूसरी शादी की है. एक्ट्रेस के पहले पति शालीन भनोट हैं, लेकिन दोनों का तलाक हो चुका है. 

दलजीत का पहले पति से एक बेटा भी है, जो एक्ट्रेस के साथ रहता है. वहीं, निखिल ने भी दलजीत से दूसरी शादी रचाई है. 

कपल एक दूसरे संग काफी खुश है और मैरिड लाइफ के हर मोमेंट को यादगार बना रहा है.