12 June 2025
Credit: Instagram
टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर दो शादियां टूटने के बाद सिंगल रहते हुए बेटे जेडन को पाल रही हैं. मां-बेटा एक दूसरे का सहारा बने हैं.
दलजीत इन दिनों बेटे संग हॉन्गकॉन्ग में समर वेकेशन एंजॉय कर रही हैं. इंस्टा पर एक्ट्रेस ने बेटे संग फोटो शेयर की है.
वे डिज्नीलैंड गए. वहां जेडन ने खूब एंजॉय किया. दलजीत ने बेटे संग वेकेशन को मेमोरेबल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी.
एक्ट्रेस तस्वीरों में डिज्नीलैंड के सामने खड़ी होकर पोज दे रही हैं. बेटे संग उन्होंने कैंडिड पोज भी दिए हैं.
हॉन्गकॉन्ग वेकेशन की झलक एक्ट्रेस लगातार इंस्टा पर दिखा रही हैं. दलजीत ने पोस्ट में बताया कि उनका ये ट्रिप अचानक से प्लान किया गया था.
दलजीत का कहना है डिज्नीलैंड, हॉन्गकॉन्ग समर वेकशन के लिए बेस्ट ऑप्शन है. फैंस ने दलजीत की बेटे संग फोटोज पर प्यार लुटाया है.
एक्ट्रेस की तरह उनका बेटा जेडन भी बीते दिनों तनाव से गुजरा था. निखिल पटेल संग दलजीत की शादी टूटने का असर जेडन पर पड़ा था.
निखिल के पिता वैसे तो शालीन भनोट हैं. क्योंकि वो बेटे की जिंदगी से अबसेंट हैं इसलिए जेडन ने निखिल को अपना पिता मान लिया था.
दलजीत और जेडन ने मुश्किल भरे पलों में एक दूसरे का साथ दिया. हिम्मत बांटी. दोनों अब लाइफ में मूव ऑन कर चुके हैं.