'मैंने दूसरी शादी की है, पति के लिए दिखना चाहती हूं खूबसूरत' एक्ट्रेस का ट्रोल्स को जवाब

4 जुलाई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

एक्ट्रेस दलजीत कौर ने जब से दूसरी शादी की है, तब से वो ट्रोल्स के निशाने पर रहती हैं. 

एक्ट्रेस ने दिया करारा जवाब

दलजीत कौर और निखिल पटेल की शादी को 3 महीने हो चुके हैं. हाल ही में उन्होंने अपने व्लॉग में सोशल मीडिया पर उनके बारे में फैल रही नेगेटिविटी पर बात की.

कपल ने अपने व्लॉग में यूजर्स को करारा जवाब दिया. उन्होंने बताया कि जब से उनका रिश्ता पब्लिक हुआ है, तब से उन्हें लगातार ट्रोल किया जा रहा है.

एक्ट्रेस दूसरी शादी कर काफी खुश हैं और वो अपने पति के साथ केन्या शिफ्ट हो चुकी हैं. अक्सर ही सोशल मीडिया पर पति के साथ तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. 

कपल ने बताया कि उन्होनें अपनी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर हैशटैग #Take2 के साथ शेयर की थी, जिसके बाद यूजर्स उनके पीछे ही पड़ गए.

यूजर्स ने उनके लुक और उम्र को लेकर भी कमेंट किए, जिस पर निखिल ने कहा "हमारे तीन बच्चे हैं और हमें हेल्दी दिखना पसंद है." इस पर दलजीत ने कहा "मैं निखिल से सिर्फ 3 साल बड़ी हूं."

दलजीत ने बताया "अगर निखिल ओल्ड ऐज के हैं, तो मैं भी हूं. मैं उनके लिए सेक्सी दिखना चाहती हूं और वो मेरे लिए. हम दोनो लंबी और अच्छी लाइफ जीना चाहते हैं."

दलजीत का कहना है "मुझे मेरी जर्नी और सफलता पर गर्व है. पहले मैं एकदम टूट गई थी, पर अब बहुत खुश हूं. लोग कहते हैं #Take2 मत लिखो. मैं क्यों ना लिखूं, मैनें दूसरी शादी की है और मैं खुश हूं. इसमें आपको क्या परेशानी है."

दलजीत कौर ने पहली शादी एक्टर शालीन भनोट से की थी, जिससे उनका एक बेटा जेडन है.