दलजीत कौर निखिल पटेल संग दूसरी शादी कर केन्या सेटल हो चुकी हैं. लेकिन अपनी लाइफ की हर अपडेट सोशल मीडिया के जरिए देती रहती हैं.
दलजीत ने की पूजा-पाठ
एक्ट्रेस भले ही विदेश में रह रही हैं, लेकिन अपने रीति रिवाजों से दूर नहीं हुई हैं. उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया जहां वो पूजा-पाठ करती दिख रही हैं.
गणपति उत्सव चल रहा है. इसे हर हिंदुस्तानी बढ़-चढ़ कर सेलिब्रेट कर रहा है. ऐसे में भला दलजीत कहां पीछे रहने वाली हैं.
एक्ट्रेस ने भी केन्या स्थित अपने घर पर गणपति की पूजा की. साथ ही हवन पाठ भी किया.
साड़ी पहने सिर पर पल्ला लिए दलजीत हवन करती, पूरे मंत्रों को ध्यान से सुनती दिखीं. उन्होंने भगवान को भोग लगाया.
ये वीडियो उनके फैंस को खूब पसंद आ रहा है. कमेंट कर हर कोई उनकी तारीफ के पुल बांध रहा है.
कई यूजर्स ने लिखा- विदेश में रहकर भी ये अपने संस्कार नहीं भूलीं. इसे ही सच्चा भारतीय कहते हैं. गणपति बप्पा मोरया.