फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
दलजीत कौर की लाइफ शादी के बाद एकदम बदल चुकी है. पति और तीन बच्चों ने उनकी फैमिली को कंप्लीट कर दिया है.
दलजीत ने खोले सीक्रेट्स
दलजीत और निखिल की ये दूसरी शादी है. पहली शादी के दोनों के बच्चे हैं. एक्ट्रेस के बेटे जेडन संग निखिल का अच्छा रिलेशन है.
दलजीत का पति की बेटी अरियाना संग कैसा रिश्ता है, ये जानने के लिए लोग एक्साइटेड रहते हैं. इस पर अब एक्ट्रेस ने रिएक्ट किया है.
दलजीत ने इंस्टा पर फैंस संग दिल खोलकर बात की. एक शख्स ने दलजीत से सौतेली बेटी अरियाना संग बॉन्ड पर सवाल किया.
जिसके जवाब में वो कहती हैं- अरियाना संग अच्छा बॉन्ड है. टीनएजर के साथ मजेदार बॉन्ड होता है. वैसा ही मेरा उनके साथ रिश्ता है.
हम दोनों किसी भी बारे में बात कर सकते हैं. गप्पे मार सकते हैं. कॉफी पर जा सकते हैं. ये काफी अच्छा है. टचवुड.
दलजीत ने बेटी अरियाना की झलक भी दिखाई. बताया कि वो उन्हें D मम कहकर बुलाती है.
दलजीत ने बताया कि जेडन के लिए केन्या आना अच्छा चेंज है. निखिल बेटे की इस जर्नी को लेकर काफी एक्साइटेड रहते हैं.
एक्ट्रेस से फैंस ने प्रेग्नेंसी को लेकर भी सवाल किया. दलजीत ने कहा, उनके तीन बच्चे हैं. प्रेग्नेंसी का कोई प्लान नहीं है.