एक्ट्रेस दलजीत कौर शादी के बाद एक्टिंग को अलविदा कह बेटे संग केन्या शिफ्ट हो चुकी हैं.
बेटे संग मुंबई आई दलजीत
हाल ही में दलजीत को उनके बेटे के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. वो कुछ दिनों के लिए इंडिया आई हैं.
दलजीत शादी के बाद पहली बार अपने बेटे के साथ इंडिया आई हैं. उन्होंने ई टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में अपने मुंबई आने का कारण बताया.
दलजीत ने बताया कि "मैं इंडिया को बहुत मिस करती हूं. केन्या जाने के बाद पहले महीने तक तो मुझे घर की बहुत याद आती थी. मैं घर को याद कर रोती रहती थी."
दलजीत बताती हैं, "अब वहां मेरे दोस्त बन चुके हैं, पर फिर भी मुझे इंडिया की बहुत याद आती है. मुझे इंडियन फूड खाने की इतनी ज्यादा इच्छा हो रही थी कि मैनें फ्लाइट लैंड होते ही सबसे पहले पानीपुरी खाई."
दलजीत ने बताया कि "मुझे केन्या में बहुत मजा आ रहा है. पता ही नहीं चला चार महीने कब निकल गए. मेरे कुछ ऑफिशियल काम पेंडिंग थे, जिसकी वजह से मैं मुंबई आई हूं."
दलजीत ने कहा, "मेरे पासपोर्ट और जेडन का कुछ काम भी था, इसलिए बेटे के साथ मुंबई आई हूं. शुक्रवार को लंदन जाना है. अब मैं अक्टूबर में इंडिया आउंगी और थोड़ा ज्यादा वक्त यहां रहूंगी."
दलजीत ने बताया था कि कुछ टेक्निकल ग्लिच की वजह से वो पति के साथ लंदन नहीं जा सकी थीं. भारत में काम पूरा कर वो वहीं उन्हें जॉइन करेंगी.
दलजीत ने NRI निखिल पटेल से इसी साल फरवरी में दूसरी शादी की है. इससे पहले उनकी शादी एक्टर शालीन भनोट से हुई थी.