दलजीत कौर निखिल पटेल से दूसरी शादी कर केन्या में सेटल हो चुकी हैं. लेकिन एक्ट्रेस अपनी लाइफ की डिटेल्स फैंस को व्लॉग्स के जरिए देती रहती हैं.
दलजीत का नया व्लॉग
हाल ही में दलजीत ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर किया और बताया कि लोगों को उनकी लाइफ काफी ग्लैमरस लगती है, लेकिन ऐसा है नहीं.
दरअसल, दलजीत पति निखिल के साथ एक फोटोशूट की तैयारी कर रही हैं. इसके लिए वो खुद ही सारे काम कर रही हैं.
वीडियो में दलजीत पति के कपड़े प्रेस करती दिख रही हैं. साथ ही वो कहती हैं- तुमको क्या लगता है, बहुत ग्लैमरस होता है ये सब...
'ग्लैमरस नहीं होता है सब कुछ, काम करना पड़ता है. मेरे हसबैंड काम कर रहे हैं, और मैं उनके कपड़े आयरन कर रही हूं.'
'ज्यादा ग्लैमरस नहीं है ये, अगर तुमको लग रहा हो तो.' इसी के साथ दलजीत ने अपने फोटो शूट की झलकियां दिखाई.
व्लॉग में निखिल को शूट के दौरान फोन पर बात करते, अपना काम करते देखा जा सकता है.
वहीं दलजीत फोटो शूट की तैयारी और तस्वीरें खिंचवाने में बिजी दिख रही हैं. लहंगा या सूट हर लुक में वो बेहद खूबसूरत लग रही हैं.
हाल ही में दलजीत ने पति के साथ पॉडकास्ट में लगातार हो रही ट्रोलिंग का जिक्र किया था. वहीं बताया था कि वो इससे बिल्कुल भी परेशान नहीं होती हैं.