दलजीत कौर अपनी लाइफ का बेस्ट फेज जी रही हैं. 18 मार्च 2023 को उन्होंने निखिल पटेल संग दूसरी शादी की थी.
दलजीत की शादी को 4 महीने पूरे
न्यूलीवेड कपल की शादी को 4 महीने पूरे हो गए हैं. इस खुशी के मौके को दोनों लंदन में सेलिब्रेट कर रहे हैं.
हाल ही में दलजीत ने एक वीडियो शेयर किया, जहां वो पति निखिल के साथ रोमांटिक होती दिख रही हैं. वो उनके साथ हाथ पकड़ के चल रही हैं.
निखिल दलजीत का पूरा ख्याल रख रहे हैं. एक्ट्रेस ने रोमांटिक होते हुए निखिल को किस किया.
एक्ट्रेस को इतना खुश देख उनके फैंस भी बेहद खुश हो रहे हैं. कमेंट कर हर किसी ने उनकी तारीफ की और दुआएं दी.
एक ने लिखा- आप बहुत प्यारी हैं मैम, आपकी नई जिदंगी बेहद हसीन हो. दूसरे ने लिखा- आप दोनों साथ में बहुत अच्छे लगते हैं.
हाल ही में दलजीत ने बताया था कि उनके बेटे जेडन का वीजा रिजेक्ट हो गया था, जिस वजह से वो लंदन नहीं जा पाए थे और उन्हें भारत लौटना पड़ा था.
भारत आकर दलजीत ने अपने सारे डॉक्यूमेंट्स पूरे करवाए. फिर अपने पति को लंदन में ज्वाइन किया.
इस दौरान दलजीत ने पूणे में ऑटो राइड, गोलगप्पे और सभी देशी चीजों का पूरा मजा लिया और अपने पैरेंट्स के साथ वक्त बिताया.