20 March, 2023 PC: Instagram

दूसरी शादी के बाद बच्चे की प्लानिंग में दलजीत कौर? पति बोले- महंगा पड़ेगा

बच्चे की प्लानिंग में दलजीत

दलजीत कौर और निखिल पटेल की हाल ही में ग्रैंड वेडिंग हुई है, कपल की खुशी सातवें आसमान पर है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

ये न्यूली वेड कपल हाल ही में हनीमून के लिए थाईलैंड की सैर पर निकला है. जहां से दलजीत ने अपने फैंस से लाइव सेशन के दौरान बातचीत की. 

इंस्टाग्राम पर किए इस लाइव सेशन के दौरान एक फैन ने दलजीत से पूछा क्या वो दोनों अपने बच्चे की प्लानिंग कर रहे हैं?

इस सवाल का जवाब देते हुए दलजीत ने तुरंत मना किया और कहा- नहीं दोस्तों, हमारे पहले ही तीन बच्चे हैं. 

इसके बाद दलजीत ने बगल में बैठे निखिल की ओर देखा. पति ने भी उनकी हां में हां मिलाया. 

इसके बाद निखिल ने कहा- ये बहुत महंगा पड़ जाएगा. पति की बात सुनकर दलजीत अपनी हंसी नहीं रोक पाई. 

दलजीत और निखिल को दूसरी शादी और जिंदगी की नई शुरुआत के लिए फैंस ने ढेरों बधाई दी. 

दलजीत अपनी न्यू लाइफ को खूब एंजॉय कर रही हैं. वो अपने फैंस को सोशल मीडिया के जरिए सारी अपडेट्स देती रहती हैं. 

उनकी शादी की तस्वीरें इंटरनेट पर अब तक वायरल हैं. फैंस दोनों की जोड़ी को खूब पसंद कर रहे हैं.