दूसरी शादी से खुश दलजीत, बेटे ने भी किया एक्सेप्ट, नए पापा जैसी बनाई दाढ़ी-मूंछ

29 जून 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर दूसरी शादी के बाद केन्या में पति और बच्चों संग मैरिड लाइफ एंजॉय कर रही हैं. 

बेटे ने बनाई दाढ़ी-मूंछ

एक्ट्रेस अपनी लाइफ का हर छोटा-बड़ा किस्सा अपने फैंस से शेयर करती रहती हैं. 

दलजीत ने हाल ही में एक वीडियो अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर किया, जहां उनका बेटा जेडन अपनी ही मस्ती करता दिखा. 

जेडन ने अपने चेहरे पर नए पापा यानी निखिल जैसी ही दाढ़ी मूंछें बनाई हुई थी. 

फ्रेंच दाढ़ी और हल्की मूंछों में जेडन काफी क्यूट लग रहे थे. वीडियो में मां-बेटे की कॉन्वर्जेशन भी रिकॉर्ड हुई. 

जहां दलजीत ने जेडन से पूछा कि उन्होंने ये क्या किया है? तो जेडन ने बताया कि वो अपने पापा जैसा बनना चाहता है. 

साथ ही जेडन ने बड़े ही प्यारे से अंदाज में कहा- मेरे चेहरे पर बाल क्यों नहीं आ रहे हैं. हाथों पर तो आ रहे हैं. 

इसपर दलजीत ने जेडन तो बताया कि वो अभी छोटे हैं, जब बड़े हो जाएंगे तो वो अपने पापा जैसे स्टाइल कर सकते हैं. 

मां-बेटे का ये वीडियो हर किसी को बेहद पसंद आ रहा है. फैंस खुश हैं कि जेडन ने भी अपने नए पापा को एक्सेप्ट कर लिया है.