18 April, 2023 Photos: Instagram

दूसरी शादी को 1 महीना होने पर नाचीं दलजीत, सिंदूर-मंगलसूत्र में दिखीं, फैंस बोले- नजर न लगे

खुशी से झूमीं दलजीत कौर

टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर की शादी को 1 महीना हो गया है. यकीन नहीं हो रहा ना? एक्ट्रेस का भी यही हाल है.

दलजीत ने इंस्टा पर डांसिंग वीडियो शेयर कर इस गुडन्यूज को दिया है. उन्होंने कहा कैसे पलक झपकते ही उनकी शादी को 1 महीना हो गया.

फैंस और सेलेब्स एक्ट्रेस की शादी का 1 महीना पूरा होने पर बधाई दे रहे हैं. दलजीत को लाइफ में सुपर हैप्पी देख वे काफी खुश हैं. 

पवित्रा पुनिया, निशा रावल, रिद्धि डोगरा ने एक्ट्रेस पर प्यार लुटाया है. फैंस ने दलजीत-निखिल की खुशियों को नजर न लगने की बात कही है.

दलजीत शादी को 1 महीना होने पर काफी खुश हैं. लॉन्ग कर्ली हेयर्स और शॉर्ट ड्रेस में वे स्टनिंग लगीं.

चूड़ा, सिंदूर और मंगलसूत्र में दलजीत न्यूली वेड ब्राइल लगीं. एक्ट्रेस नो मेकअप लुक में नजर आ रही हैं.

मालूम हो, दलजीत बिजनेसमैन निखिल पटेल से शादी के बाद केन्या में शिफ्ट हो गई हैं. बेटा जेडन भी उनके साथ रहता है.

निखिल और दलजीत की ये दूसरी शादी है. एक्ट्रेस की पहली शादी टीवी एक्टर शालीन भनोट से हुई थी. इस शादी से उनका एक बेटा जेडन है.

वहीं निखिल के पहली शादी से दो बच्चे हैं. दलजीत और निखिल लाइफ में दूसरा मौका पाकर खुश हैं.