9 साल की उम्र में किक बॉक्सिंग-जिम कर रहा बेटा, एक्ट्रेस बोली- मैं बढ़ावा नहीं देती...

29 अगस्त 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर दूसरी शादी कर केन्या सेटल हो चुकी हैं. वो अपनी जिंदगी में बेहद खुश हैं. 

दलजीत को हुआ बेटे पर गर्व

एक्ट्रेस के साथ उनका 9 साल का बेटा भी अब वहीं रहता है. दलजीत अपनी लाइफ की अपडेट्स सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. 

दलजीत का बेटा जेडन भी अब नई जिंदगी में रम चुका है. इस बात का अंदाजा उसकी वीडियोज को देखकर ही लगाया जा सकता है. 

हाल ही में दलजीत ने जेडन का एक नया वीडियो शेयर किया जहां वो जिम में कड़ी मेहनत करता दिख रहा है. 

जेडन को किक-बॉक्सिंग की प्रैक्टिस करते हुए, ट्रेडमिल पर वॉक करते हुए और रोप एक्सरसाइज करते हुए भी देखा जा सकता है. 

वीडियो शेयर कर दलजीत ने लिखा- नहीं, मैं 10 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए जिम और वजन उठाने जैसी चीजों को बढ़ावा नहीं देती हूं. 

लेकिन हां, मैं बच्चों को सही पोस्चर में लाने के लिए और शारीरिक तौर पर हिम्मत बनाने के लिए एनकरेज करती हूं, क्योंकि टेक्नोलॉजी की वजह से सब खराब हो गया है.

कोविड लॉकडाउन के बाद हमारे बच्चों के पोस्चर खराब हो गए हैं. जेडन किकबॉक्सिंग सीखने के लिए बहुत एक्साइटेड था, इसलिए उसे अपने जिम से रूबरू कराने का यह एक शानदार अवसर था.

साथ ही अपने बेटे को टैग कर लिखा- इसका वजन से कोई लेना देना नहीं है. तुमने मुझे प्राउड महसूस कराया है. तुमने बहुत अच्छा किया है. हमेशा इंस्पायर करते हो.