शाहरुख खान अपनी फिल्म 'जवान' के साथ दुनियाभर में धमाल मचा रहे हैं. इसमें उन्हें एक्शन अवतार में देखा गया है, जो फैंस को खूब पसंद आ रहा है. इस बीच उनकी एक फैन का किस्सा सामने आया है.
बॉलीवुड में 90s के दौरान शाहरुख खान के जलवे अलग ही थे. उनकी एक से बढ़कर एक फिल्में रिलीज हो रही थीं, जिनमें उनका काम पसंद किया जा रहा था. इसी में से एक थी 'बाजीगर', जिसे फैंस आज भी याद करते हैं.
इस फिल्म में एक्टर दलीप ताहिल ने विलेन का रोल निभाया था. Untriggered with Aminjaz नाम के शो में दलीप ने निगेटिव रोल करने पर बात की. उन्होंने बताया कि कैसे लोग एक्टर को उनके किरदार से लाग नहीं कर पाते.
इस फिल्म में दलीप और शाहरुख के बीच लड़ाई दिखाई गई थी, जिसमें SRK खून से लथपथ हो जाते हैं. दलीप बताते हैं कि एक फैन ने उनसे इसे लेकर नाराजगी जताई थी, जिसके बाद उन्हें बुरा लगा था.
दलीप ताहिल ने कहा, 'लंदन के हीथरो एयरपोर्ट पर मैं बस बोर्डिंग की जगह जाने वाला कि मुझे एक लड़की मिली. वो मेरे पास आई और उसने कहा, 'आपने शाहरुख खान को इतना क्यों मारा? क्यों ऐसा किया?''
उन्होंने आगे कहा, 'जाहिर तौर पर वो शाहरुख को पसंद करती थी. और जिस तरह से उन्होंने मुझसे वो बात कही थी मुझे बहुत बुरा लगने लगा था. तो मैंने उसे कहा, ''उन्होंने भी मुझे मारा था.''
दलीप के मुताबिक, 'लड़की ने मुझे जवाब दिया, 'इससे फर्क नहीं पड़ता. आप खराब इंसान हैं तो वो तो आपको मारेंगे ही. लेकिन आपने उनके साथ ऐसा क्यों किया?' तो इन बातों का लोगों पर गहरा असर पड़ता है.'
'बाजीगर' शाहरुख खान के करियर की आइकॉनिक फिल्मों में से एक है. डायरेक्टर अब्बास मस्तान की बनाई इस फिल्म में किंग खान को एंटी-हीरो के रूप में देखा गया था. उनके साथ काजोल और शिल्पा शेट्टी थीं.
'जवान' की बात करें तो इसने दो दिनों में दुनियाभर में 200 करोड़ की कमाई कर ली है. फिल्म का ओपनिंग कलेक्शन भारत में 75 करोड़ रुपये रहा था. उम्मीद की जा रही है कि वीकेंड पर फिल्म और धमाल मचेगी.