फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
एक्ट्रेस डेजी शाह को बॉलीवुड में दबंग सलमान खान ने लॉन्च किया. लेकिन देखिए सालों से एक्ट्रेस हिट मूवी का इंतजार ही कर रही हैं.
टीवी पर डेजी शाह का डेब्यू
2014 में डेजी ने सलमान के साथ पहली हिंदी मूवी जय हो की थी. इसके बाद वे हेट स्टोरी 3, रेस 3, रामरत्न जैसी फिल्मों में नजर आईं.
डेजी हिंदी ही नहीं, मराठी, कन्नड़, तमिल, मलयाली और गुजराती मूवीज में भी दिखीं. लेकिन आज भी वे स्ट्रगलिंग एक्ट्रेस में ही शुमार की जाती हैं.
फ्लॉप मूवीज की मार झेलने के बाद डेजी ने पर्दे पर अपनी बोल्डनेस का तड़का भी लगाया. रिवीलिंग कपड़े पहने, इंटीमेट सीन्स दिए.
इतना सब करने के बाद भी डेजी को सफलता नहीं मिली. पर्दे पर उनकी ब्यूटी और ग्लैमरस अंदाज को लोगों ने ठुकरा दिया.
सलमान के सपोर्ट के बावजूद डेजी का करियर खास नहीं चमका. इसलिए अब वे छोटे पर्दे का रुख कर रही हैं.
एक्ट्रेस स्टंट रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 13 में पार्टिसिपेट कर रही हैं. खतरों से खेलना डेजी के करियर को कितना हिट बनाएगा, ये वक्त ही बताएगा.
डेजी के पास अपने फ्लॉप करियर को रिवाइव करने का बड़ा मौका है. सलमान तो नहीं, देखते हैं रोहित शेट्टी उन्हें हिट करा पाते हैं या नहीं.