14 साल बड़े कोरियोग्राफर संग इंटीमेट हुई थी एक्ट्रेस, Leak हुआ वीडियो, किया रिएक्ट

22 Aug 2025

PHOTO:  Instagram @shahdaisy

बॉलीवुड एक्ट्रेस डेजी शाह एक बार फिर लाइमलाइट में हैं. एक इंटरव्यू में उन्होंने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर बात की है.

इंटीमेट वीडियो पर बोलीं डेजी

PHOTO:  Instagram @shahdaisy

डेजी और कोरियोग्राफर गणेश आचार्य का एक इंटीमेट वीडियो वायरल हुआ था, जिसे लेकर दोनों को काफी ट्रोल किया गया.

PHOTO:  Instagram @shahdaisy

अब एक्ट्रेस ने वायरल वीडियो का सच बताया है. Hauterrfly संग बातचीत में डेजी ने कहा- मैं और मास्टर जी (गणेश आचार्य) किसी गाने की रिहर्सल कर रहे हैं. 

PHOTO:  Screengrab

'वो यूट्यूब पर किसी ने डाला हुआ कि लव मेकिंग. वो मस्ती बहुत करते थे. मतलब चलते फिरते कमेंट्स ऐसे ही फेंक देते थे.'

PHOTO:  Screengrab

'कभी-कभी ऐसे भी होता था कि किसी लड़की को वो पसंद नहीं आता था.'

PHOTO:  Screengrab

डेजी ने ये भी बताया कि उनका परिवार नहीं चाहता था कि वो फिल्मों में आए, लेकिन वो अपने शौक के लिए घरवालों के खिलाफ गईं और फिल्मों में आईं.

PHOTO:  Instagram @shahdaisy

डेजी शाह एक्ट्रेस होने के साथ-साथ डांसर भी हैं. उन्होंने बतौर बैकग्राउंड डांसर करियर की शुरुआत की थी. 

PHOTO:  Instagram @shahdaisy