'मर क्यों नहीं जाती?' सलमान की एक्ट्रेस को लोगों ने कोसा, टूटा दिल, बोलीं- मेरी गलती...

6 OCT 2023

Credit: Daisy Shah Instagram

डेजी शाह साल 2014 में सलमान खान की फिल्म 'जय हो' में नजर आई थीं. इस फिल्म से उन्हें पहचान तो मिली, लेकिन मूवी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई.

एक्ट्रेस का छलका दर्द

फिल्म पिटने पर डेजी को काफी ट्रोलिंग झेलनी पड़ी. सलमान की मूवी फ्लॉप होने का कारण लोगों ने डेजी को ही बता डाला था.

डेजी ने अब बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में इस बारे में बात की है. एक्ट्रेस बोलीं- लोगों को लगा था कि फिल्म सुपरहिट होगी, लेकिन वो नहीं चली. 

मुझे जमकर ट्रोल किया. लोगों ने कहा कि मेरी वजह से फिल्म पिटी है. मुझे याद है कि सलमान सर मेरे साथ बैठे थे, उन्होंने मुझसे कहा- तुम अफेक्ट क्यों हो रही हो?

मैंने बोला- मेरी क्या गलती है, मैंने क्या गलत किया है? मैं फिल्म का सिर्फ एक पिलर थी, पर सलमान पूरा हाउस थे.

मैंने कई तरह के ट्रोल्स देखे. लोगों ने ट्रोलिंग की सारी हदें पार कर दीं. मुझे कहा गया तू मर क्यों नहीं जाती? अब इससे बड़ा क्या ही हो सकता है?

डेजी शाह जय हो के बाद हिंदी फिल्म हेट स्टोरी 3, रेस में भी नजर आईं, लेकिन उनकी कोई भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर उन्हें हिट एक्ट्रेस का खिताब नहीं दिला पाई. 

डेजी हाल ही में स्टंट बेस्ट रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी में भी नजर आईं. 

शो के कंटेस्टेंट शिव ठाकरे संग उनके अफेयर की खबरें इन दिनों चर्चा में हैं. हालांकि, डेजी रिलेशनशिप में होने की खबरों को खारिज कर चुकी हैं.