23 Aug 2025
PHOTO: Instagram @shahdaisy
बॉलीवुड एक्ट्रेस डेजी शाह अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं. एक्ट्रेस 40 साल की हो गई हैं, लेकिन अब तक शादी नहीं की है.
PHOTO: Instagram @shahdaisy
वहीं अब उनसे शादी और बच्चे को लेकर बात की गई, जिस पर उन्होंने बताया कि वो अपने एग्स फ्रीज करा चुकी हैं. एक्ट्रेस से पूछा गया कि क्या आपने IVF के बारे में सोचा है?
PHOTO: Instagram @shahdaisy
Hauterrfly को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि अब तक तो IVF के बारे में नहीं सोचा है. लेकिन मैंने अपने एग्स फ्रीज करा लिए हैं.
PHOTO: Instagram @shahdaisy
'मैं इस चीज के लिए तैयार नहीं थी. लेकिन मेरी एक बहुत अच्छी दोस्त ने मुझे ऐसा करने की सलाह दी. उसने कहा कि ये कर ले.'
PHOTO: Instagram @shahdaisy
उसने कहा- फ्यूचर का नहीं पता कि क्या होगा या क्या नहीं, लेकिन ये कर ले. क्या होगा अगर तुमने शादी नहीं की और बच्चे चाहिए होंगे.
PHOTO: Instagram @shahdaisy
'हो सकता है कि तुम्हें अपनी लेगेसी आगे बढ़ानी हो. तो उस केस में एग्स फ्रीज कराना बेहतर ऑप्शन है. इसमें कोई बुराई नहीं है.'
PHOTO: Instagram @shahdaisy
बता दें कि डेजी शाह का नाम कोरियोग्राफर गणेश आचार्य और शिव ठाकरे संग जोड़ा जा चुका है. लेकिन एक्ट्रेस ने हमेशा ही इन खबरों को झूठा करार दिया है.
PHOTO: Instagram @screengrab