3 अप्रैल 2025
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
नेटफ्लिक्स की सीरीज 'डब्बा कार्टेल' में नजर आईं एक्ट्रेस अंजलि आनंद ने शॉकिंग खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि महज 8 साल की उम्र में उन्होंने यौन शोषण का दर्द झेला था.
Hauterrfly संग बातचीत के दौरान एक्ट्रेस ने बताया उनके पिता के निधन के बाद उनके डांस टीचर ने उनकी जिंदगी कंट्रोल करनी शुरू कर दी थी. यहां तक कि शख्स ने उन्हें Kiss भी किया था.
एक्ट्रेस ने कहा, 'मुझे नहीं पता था क्या करूं. मैं 8 साल की थी. मेरे पिता का निधन तभी हुआ था. उसने मुझे कहा था मैं तुम्हारा बाप हूं. और मैंने उसकी बात मान ली, क्योंकि मुझे और कुछ पता ही नहीं था.'
'फिर उसने धीरे-धीरे चीजें शुरू कीं. उसने मुझे होंठों पर Kiss किया और कहा पिता यही करते हैं.' अंजलि ने बताया कि वो शख्स उनके मैसेज का भी ट्रैक रखता था कि वो किससे क्या बात करती हैं.
उन्होंने आगे बताया, 'वो मुझे अपने बाल नहीं खोलने देता था. मुझे लड़कियों के कपड़े नहीं पहनने देता था. वो मुझसे अपनी पुरानी टी-शर्ट पहनाता था ताकि मैं किसी और को अच्छी न लगूं.'
'जब मेरी बहन की शादी हुई और उसमें मेरे पिता के दोस्त का बेटा आया, उसे मुझपर क्रश था और उसने मुझसे बात करनी शुरू कर दी थी. तब मैंने सोचा कि ये नॉर्मल चीज लग रही है.'
टीचर को लेकर अंजलि आगे बोलीं, 'मैं फंसी हुई थी. वो मेरी खरीदी चीजों का बिल अपने पास रखता था. उसे पता था मैं क्या मैसेज किसे भेज रही हूं. उसने मुझे एक लड़के से बात करते भी पकड़ा था.'
'वो मेरे ऑफिस के बाहर मेरा इंतजार करता था ताकि मुझे पिक कर सके. और सब मुझसे पूछते थे कि ये हमेशा यहीं क्यों रहता है? लेकिन किसी ने ये जानने की कोशिश नहीं की.'
अंजलि आनंद ने ये भी बताया कि टीचर ने 6 सालों तक उनकी जिंदगी पर काबू रखा था. इसके बाद 14 साल की उम्र में उनके बॉयफ्रेंड ने इस सिचुएशन से निकलने में उनकी मदद की थी.