18 April, 2023 PC: Instagram

47 साल की एक्ट्रेस ने बॉयफ्रेंड से गुपचुप रचाई शादी, 6 साल की बेटी की हैं मां, कौन है दूल्हा?

एक्ट्रेस ने गुपचुप की शादी

एक्ट्रेस माही गिल अपनी शादी की खबरों को लेकर चर्चा में हैं. रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि वो शादीशुदा हैं, लेकिन इस खबर को उन्होंने सीक्रेट रखा. 

Pic Credit: Getty Images

HT की रिपोर्ट के मुताबिक, माही गिल ने एक्टर और इंटरप्रेन्योर रवि केसर से शादी रचाई है. दोनों ने साल 2019 में एक वेब सीरीज में साथ काम किया था. 

Pic Credit: Getty Images

रिपोर्ट के मुताबिक, माही गिल अपने पति केसर और 6 साल की बेटी संग गोवा में रहती हैं. 

Pic Credit: Getty Images

माही और केसर करीब 10 सालों से ज्यादा समय से रिलेशनशिप में हैं, लेकिन दोनों ने शादी कब की इस बात को उन्होंने सीक्रेट ही रखा था. 

Pic Credit: Getty Images

सीक्रेट वेडिंग की खबरों को एक्ट्रेस ने अब कंफर्म किया है. उन्होंने बताया- हां, मैंने उनसे ( रवि केसर) शादी की है. लेकिन एक्ट्रेस ने इससे ज्यादा कुछ नहीं कहा. 

Pic Credit: Getty Images

माही गिल अपनी पर्सनल लाइफ को प्राइवेट रखना पसंद करती हैं. साल 2019 में उन्होंने अनाउंस किया था कि उनकी ढाई साल की बेटी है, जिससे सभी को बड़ा शॉक लगा था. 

Pic Credit: Getty Images

लेकिन जब एक पुराने इंटरव्यू में एक्ट्रेस से उनकी शादी को लेकर पूछा गया था तो उन्होंने कहा था- मुझे शादी करने की क्या जरूरत है? 

Pic Credit: Getty Images

'मैं ऐसे ही खुश हूं. मुझे लगता है कि बिना शादी करे भी लोग खुश रह सकते हैं. शादी के बिना भी बच्चे और फैमिली हो सकती है. '

Pic Credit: Getty Images

माही गिल की बात करें तो उन्होंने 'दबंग 2' में अरबाज खान की पत्नी का रोल किया था. उनका रोल छोटा था, जिसके बाद उन्हें छोटे ही रोल मिलने लगे. 

Pic Credit: Getty Images

 माही गिल ने खोया खोया चांद, देव डी, गुलाल, दबंग, साहब बीवी और गैंगस्टर समेत कई फिल्मों में काम किया है. 

Pic Credit: Getty Images