शादी को हुए 4 साल, दूसरी बार पापा बनने वाला है करोड़पति यूट्यूबर, पत्नी को किया Kiss, हुआ इमोशनल

18 June 2025

Credit: Instagram

फेमस यूट्यूबर और 'बिग बॉस 17' फेम अरुण महाशेट्टी की जिंदगी में खुशियों ने दस्तक दी है. अरुण दूसरी दफा पापा बनने वाले हैं. 

पापा बनेंगे अरुण

अरुण महाशेट्टी ने 16 जून को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पत्नी की प्रेग्नेंसी की गुडन्यूज अनाउंस की. 

अरुण महाशेट्टी ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनकी पत्नी अरुण को प्रेग्नेंसी टेस्ट किट दिखाती नजर आ रही हैं. पत्नी की प्रेग्नेंसी की पॉजिटिव रिपोर्ट देखकर अरुण की खुशी का ठिकाना नहीं रहा.

अरुण प्यार से पत्नी को गले लगाते नजर आए. उन्होंने अपनी लेडी लव को खूब लाड लिया. अरुण ने पत्नी को Kiss भी किया. वो एक पल के लिए इमोशनल होते दिखे. 

वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा- हर एक चीज के लिए अल्लाह का शु्क्रिया. कब 2 से 3 और 3 से 4 हो गए. 

अरुण के पोस्ट पर फैंस उन्हें भर-भरकर प्यार दे रहे हैं. फैंस कपल को आने वाले नन्हे मेहमान के लिए ढेर सारी गुड विशेज भी दे रहे हैं. 

बता दें कि अरुण ने लेडी लव मलक से साल 2021 में शादी रचाई थी. इस शादी से कपल की एक बेटी भी है. अब शादी के 4 साल बाद दोनों दूसरी बार पेरेंट बनने वाले हैं.

अरुण महाशेट्टी की बात करें तो वो एक फेमस यूट्यूबर हैं. सोशल मीडिया पर वो काफी पॉपुलर हैं. अपनी पॉपुलैरिटी के चलते ही उन्हें सलमान खान के शो बिग बॉस 17 में शामिल होने का मौका मिला था.