19 June 2024
Credit: Instagram
तनिष्क बागची हिंदी सिनेमा के मशहूर सिंगर, म्यूजिक कंपोजर और म्यूजिक प्रोड्यूसर में से एक हैं.
इन दिनों वो फिल्म 'सैयारा' के टाइटल को लेकर चर्चा में हैं. 'सैयारा' गाने को खूब पसंद किया जा रहा है और ये गाना यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है.
तनिष्क बागची के गाने तो म्यूजिक लवर रोज ही सुनते हैं, लेकिन बहुत कम लोग हैं, जो उनकी लव लाइफ के बारे में जानते हैं.
फिल्मीबीट प्राइम को दिए इंटरव्यू में उन्होंने लव लाइफ और ब्रेकअप पर बात की. उन्होंने कहा कि 'सैयारा के वक्त पर मेरा हार्ट ब्रेक चल रहा था.'
'मैंने प्यार में हार मान ली थी. मैं सोच रहा था कि थोड़ा मटेरियलिस्टिक रहना ही सही है. किसी के साथ भी इमोशनल होना गलत है या उससे इमोशन्स की उम्मीद रखना गलत है.'
'इसलिए अपने काम पर ध्यान देना ही सही है. अंदर एक खालीपन था. मुझे समझ नहीं आ रहा था कि मैं सही हूं या गलत हूं.'
आगे उन्होंने कहा कि 'जब मेरे साथ कुछ गलत होता है. उस समय मोहित सूरी सर मसीहा बनकर आते हैं और मेरी मदद करते हैं.' उनकी बात सुनकर सब हंस पड़ते हैं.
मोहित सूरी कहते हैं कि 'जिनके खुद के सपने पूरे नहीं होते हैं. वो दूसरों के सपने पूरे करने में अपनी जान दे देते हैं.' तनिष्क कहते हैं कि 'अब भी मेरा प्यार से विश्वास नहीं उठा है.'
'मैं प्यार करता हूं, तो बहुत ज्यादा करता हूं. इस वजह से मैं म्यूजिक से जुड़ा हूं. मेरे इमोशन्स को आप सैयारा गाने से समझ सकते हैं. '