11 Apr 2024
Credit: Instagram
फेमस यूट्यूबर सबा इब्राहिम रमजान के महीने में भी फैन्स के लिये लगातार Vlog शेयर करती रहीं.
ईद सेलिब्रेशन के लिए वो अपने ससुराल मौदहा आई हुई हैं. खास मौके पर उन्होंने ना सिर्फ अपने घर को सजाया, बल्कि नानी के जर्जर मकान को भी बेहतर बना दिया है.
कुछ दिनों पहले सबा ने बताया था कि उनसे कमेंट में हमेशा पूछा जाता है कि 'आप लोग अपनी नानी के घर को ठीक क्यों नहीं कराते हैं'?
इस सबा ने कहा था कि जिस घर में उनकी नानी रहती हैं. उस पर उनके मामू लोगों का हक है. इसलिए वो बिना पूछे इसमें काम नहीं करा सकती.
घर जर्जर हो चुका है. इसलिए उसकी मरम्मत में वक्त लगेगा. पर हां ईद से पहले सबा ने नानी के कमरे में एक बेड और मखमली गद्दे का इंतजाम जरूर कर दिया है.
वीडियो में वो कहती हैं कि 'हमने अम्मा के सोने के लिए बेड डाल दिया है. जमीन पर फ्लोरिंग शीट लग गई है, जिससे अब कमरे की हालत पहले से अच्छी हो गई है.'
उन्होंने ये भी कहा कि कुछ वक्त बाद वो रूम में पर्दे और बाकी जरुरत का सामान भी रखवा देंगी.
सबा का कहना है कि उनकी नानी ज्यादातर उनके साथ मुंबई में रहती हैं. इसलिए यहां ज्यादा कुछ करने का फायदा नहीं है. पर हां इतनी मरम्मत जरूर हो जाएगी, जिससे उनकी नानी को कोई दिक्कत ना हो.
सबा के काम से खुश होकर उनकी नानी ने उन्हें जल्दी मां बनने का आशीर्वाद भी दिया.
बता दें, सबा इब्राहिम टेलीविजन के पॉपुलर स्टार शोएब इब्राहिम की बहन और दीपिका कक्कड़ की ननद हैं. यूट्यूबर बनने के बाद वो मुंबई में दो महंगे घर ले चुकी हैं. उनके पास एक लग्जरी गाड़ी भी है.
जल्द ही वो मुंबई में अपने हसबैंड खालिज नियाज संग मिलकर रेस्टोरेंट भी खोलने जा रही हैं. मुंबई के अलावा मौदहा में भी उनके पास दो प्रॉपर्टी हैं, जहां उन्होंने घर बनाना भी शुरू कर दिया है.
मौदहा में उनकी ट्रैवल एजेंसी भी है, जो लोगों को उमराह करने में मदद करती है.