9 May, 2023 Photos: Instagram

सड़क किनारे बैठकर करोड़पति एक्टर ने पिया जूस, फैंस हैरान, बोले- दिल जीत लिया

सुनील की सादगी पर फैंस फिदा

मशहूर एक्टर और कॉमेडियन सुनील ग्रोवर का अंदाज ही अलग है. वो जो भी करते हैं फैंस का दिल जीत लेते हैं.

एक्टर ने इंस्टा पर वीडियो शेयर किया है जिसमें वे सड़क किनारे कुर्सी पर बैठे हुए हैं. चिलचिलाती गर्मी में गन्ने का जूस पी रहे हैं.

जूस की स्टॉल के बगल में सुनील ग्रोवर टशन में बैठे हैं. व्हाइट टी-शर्ट, जैकेट और ब्लू पैंट में एक्टर का स्वैग जबरदस्त दिखा.

इस मजेदार वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा- जूस पी लो. बस फिर क्या था. सेलेब्स और फैंस रिएक्ट किए बिना नहीं रह सके.

आयुष्मान खुराना, रोनित  रॉय, मनीष पॉल, अली कुली मिर्जा, संध्या मृदुल ने कमेंट किया है. किसी ने हार्ट इमोजी बनाया तो किसी ने एक्टर को बेस्ट कहा.

कई यूजर्स हमेशा की तरह कॉमेडियन से द कपिल शर्मा शो में लौटने की अपील करने लगे. शख्स ने लिखा- कपिल के शो में कब लौटोगे.

सुनील ग्रोवर की तारीफ में यूजर लिखता है- सुनील भाई आपने गरीब दुकानदार को भी सम्मान दिया बहुत अच्छा 👏👏👏.

लोगों ने सुनील के ग्राउंडेड नेचर की तारीफ की है. फैंस को वे काफी हंबल और दयालु लगते हैं.

सुनील कभी सब्जी बेचते दिखते हैं, कभी मूंगफली और दूध. एक वीडियो में वे ऑटो चलाते भी नजर आए.

एक्टर के पोस्ट्स का लोगों को इंतजार रहता है. तो चलिए देखते हैं अपनी अगली पोस्ट में वे क्या नया करते हैं.