जब बिपाशा पर फिदा हुआ अरबपति फुटबॉलर, भरी महफिल में किया Kiss, मचा था हंगामा

13 Aug 2025

PHOTO: Instagram @bipashabasu

पुर्तगाली फुटबॉल स्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड जॉर्जिना रोड्रिग्ज संग सगाई कर ली है. कपल ने सोशल मीडिया पर सगाई की तस्वीर शेयर कर फैन्स को गुड न्यूज दी.

रोनाल्डो-बिपाशा की वायरल Kiss

PHOTO: Instagram @cristiano

रोनाल्डो और जॉर्जिना की इंगेजमेंट की खबर सामने आने के बाद लोग बिपाशा बसु संग फुटबॉल के पुराने विवाद को याद कर रहे हैं.

PHOTO: Instagram @cristiano

2007 में रोनाल्डो और बसु लिस्बन, पुर्तगाल में हुए 'न्यू सेवन वंडर्स ऑफ द वर्ल्ड' समारोह में मिले थे. बिपाशा वहां बॉलीवुड का प्रतिनिधित्व कर रही थीं.

PHOTO: Instagram @bipashabasu

रोनाल्डो पहले से ही एक इंटरनेशनल फुटबॉलर स्टार थे. इस दौरान बिपाशा और रोनाल्डो में अच्छी केमिस्ट्री देखी गई.

PHOTO: Instagram @cristiano

इवेंट खत्म होने के बाद दोनों को साथ पार्टी करते देखा गया. पार्टी से दोनों की तस्वीर वायरल हुई, जिसमें वो एक-दूसरे को Kiss कर रहे थे.

PHOTO: Screengrab

दोनों की किसिंग फोटो ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया था. ये वो वक्त था जब बिपाशा, जॉन अब्राहम संग सीरियस रिलेशन में थीं.

PHOTO: Screengrab

बिपाशा पर जॉन को चीट करने का आरोप भी लगा था. लेकिन पूरे विवाद पर वो चुप रहीं. कुछ समय बाद बिपाशा और जॉन का रिश्ता टूट गया. 

PHOTO: Instagram @bipashabasu