'ईद-गुड़ी पड़वा सब मनाते हैं', जहीर खान-सागरिका ने बताया रिश्ते में धर्म कभी नहीं बना दीवार

9 अप्रैल 2024

Credit: Instagram

क्रिकेटर जहीर खान और बॉलीवुड एक्ट्रेस सागरिका घाटगे अलग अलग धर्म से आते हैं. लेकिन कभी उनके रिश्ते के बीच ये दीवार नहीं बनी. 

शादी में धर्म आया आड़े?

TOI को दिए इंटरव्यू में कपल ने बताया कि वो अपनी जिंदगी में कितने खुश हैं, और सभी त्योहार को मिलकर सेलिब्रेट करते हैं. 

देशभर में ईद का माहोल तो है ही साथ में मंगलवार से गुड़ी पड़वा यानी नवरात्रि फेस्टिवल की भी शुरुआत हुई है. 

जहीर सागरिका ने बताया कि वो लोग शादी के बाद दर्शन करने के लिए अंबाबाई मंदिर और राम मंदिर के साथ साथ दरगाह भी गए थे. 

हमारे पेरेंट्स ने भी कभी एक ही धर्म और विश्वास पर रहना नहीं सिखाया. मैं जयपुर के बोर्डिंग स्कूल से पढ़ी हूं तो मैं अक्सर ही अजमेर शरीफ जाया करती थी. 

कपल ने बताया कि उनका घर फ्रेंड्स के बीच काफी पॉपुलर है. क्योंकि उन्हें हर तरह का खाना खाने को मिलता है. 

जब आईपीएल चल रहा होता है तो कई क्रिकेटर्स घर आते हैं. हम दोनों को ही मीठा और तीखा खाना पसंद है तो कोई दिक्कत ही नहीं होती है. 

इसी के साथ जहीर ने कहा कि मेरे पिता ने सिखाया है कि आपको शरमाना नहीं चाहिए. ना ही जजमेंटल हो ना चाहिए.

मैंने बहुत पहले से ही जिम्मेदारी लेनी शुरू कर दी थी. 18 की उम्र से क्रिकेट खेल रहा हूं. इससे मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला है.