चहल के साथ RJ महवश की पोस्ट, ल‍िखा- मैं टीम इंड‍िया के ल‍िए लकी, रिश्ता कंफर्म!

10 MAR 2025

Credit: Instagram

पत्नी धनश्री वर्मा संग अलग होने की खबरों के बीच क्रिकेटर युजवेंद्र चहल अपनी लव लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं

इस हसीना संग दिखे चहल

बीते कुछ समय से युजवेंद्र चहल का नाम आरजे महवश संग जुड़ रहा है. रिपोर्ट्स हैं कि युजवेंद्र और महवश एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. दोनों प्यार में हैं.

डेटिंग की खबरों के बीच अब रविवार को हुए ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में युजवेंद्र चहल, आरजे महवश संग नजर आए. स्टेडियम से दोनों की तस्वीरें देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं. 

वहीं, आरजे महवश ने अब स्टेडियम से क्रिकेटर युजवेंद्र चहल संग कई फोटोज और वीडियोज अपने इंस्टा हैंडल पर शेयर किए हैं.

दोनों एक साथ इंडिया की जीत का जश्न मनाते नजर आ रहे हैं. फोटो के साथ कैप्शन में महवश ने लिखा- कहा था ना जिता कर आऊंगी. मैं टीम इंडिया के लिए गुड लक हूं. 

क्रिकेटर युजवेंद्र चहल संग आरजे महवश की पोस्ट और उनके कैप्शन के बाद दोनों के रिश्ते को कंफर्म माना जा रहा है. फैंस का कहना है कि दोनों ने अपने रिश्ते पर इशारो-इशारों में मुहर लगा दी है. 

आरजे महवश की पोस्ट पर फैंस के भी अलग-अलग रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं. कई यूजर्स कैप्शन में आरजे महवश को भाभी-2 कह रहे हैं. 

वहीं, कईयों का कहना है कि चहल ने लाइफ में मूव ऑन कर लिया है. एक यूजर ने महवश के लिए लिखा- अगर आप चहल भाई के साथ हो तो उनका ध्यान रखना. 

बता दें कि कुछ समय पहले महवश युजवेंद्र चहल संग अपने रिलेशनशिप की खबरों को गलत बता चुकी हैं. उन्होंने क्रिकेटर को सिर्फ अपना दोस्त बताया था. लेकिन दोनों को साथ देखकर उनके अफेयर की खबरों ने फिर से तूल पकड़ लिया है. 

महवश की बात करें तो वो एक रेडियो जॉकी हैं. आरजे होने के अलावा वो कंटेंट क्रिएटर भी हैं.