14 JULY 2025
Photo: Instagram: @yuzi_chahal23, @rj.mahvash
क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और आरजे महवश के प्यार के किस्से थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं. दोनों की लव लाइफ अब एक बार फिर से चर्चा में है.
Photo: Instagram: @yuzi_chahal23, @rj.mahvash
दरअसल, आरजे महवश इन दिनों लंदन में वेकेशन एन्जॉय कर रही हैं. वो लगातार वेकेशन की तस्वीरें शेयर करके फैंस को भी ट्रीट दे रही हैं.
Photo: Instagram:@rj.mahvash
आरजे महवश ने लंदन की सड़कों पर चिल करते हुए अपनी कुछ नई तस्वीरें सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की हैं. फोटो में महवश ब्लैक ड्रेस में टशन दिखाती नजर आईं.
Photo: Instagram: @yuzi_chahal23, @rj.mahvash
महवश का बॉसी लेडी लुक देखते ही बनता है. फैंस उनके स्वैग पर दिल हार रहे हैं.
Photo: Instagram: @yuzi_chahal23, @rj.mahvash
मगर खास बात ये है कि क्रिकेटर युजवेंद्र चहल ने भी सेम लोकेशन से अपने वेकेशन की फोटोज शेयर की हैं.
Photo: Instagram: @yuzi_chahal23, @rj.mahvash
युजवेंद्र और महवश की फोटोज देखने के बाद फैंस का मानना है कि दोनों विदेश में एक दूसरे संग क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं.
Photo: Instagram: @yuzi_chahal23, @rj.mahvash
चहल और महवश ने साथ में तो कोई तस्वीर शेयर नहीं की, लेकिन एक टाइम पर दोनों को एक ही लोकेशन पर चिल करता देखकर उनके रिलेशनशिप की खबरों ने तूल पकड़ लिया है. महवश की पोस्ट पर एक यूजर ने कमेंट किया- यूजी भाई ने भी यहीं से पोस्ट किया है.
Photo: Instagram: @yuzi_chahal23, @rj.mahvash
कुछ यूजर्स का कहना है कि युजवेंद्र चहल ने ही महवश की तस्वीरें क्लिक की हैं. एक यूजर ने लिखा- चहल फोटोग्राफर भी अच्छे हैं. आज पता चला. दूसरे ने लिखा- कैमरा मैन यूजी भाई.
Photo: Instagram: @yuzi_chahal23, @rj.mahvash
बता दें कि कुछ समय पहले कपिल शर्मा शो में युजवेंद्र चहल ने अपनी डेटिंग की खबरों पर कहा था- पूरा इंडिया जान चुका है. इस स्टेटमेंट के बाद से महवश संग उनके रिश्ते को कंफर्म ही माना जा रहा है.
Photo: Instagram: @yuzi_chahal23, @rj.mahvash
लेकिन दोनों ने कभी अपने रिश्ते को ओपनली एक्सेप्ट नहीं किया. अब सच क्या है ये तो वही बता सकते हैं.
Photo: Instagram: @yuzi_chahal23, @rj.mahvash