8 MAY 2025
Credit: Instagram
आरजे महवश और क्रिकेटर युजवेंद्र चहल इन दिनों अपनी रूमर्ड रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में हैं. दोनों एक दूसरे को खूब सपोर्ट करते हैं.
हालांकि इस साल की शुरुआत में महवश ने इसे लेकर सफाई दी थी, लेकिन चहल की पत्नी धनश्री वर्मा से तलाक के बाद से दोनों की नजदीकियों ने सबका ध्यान खींचा है.
हाल ही में महवश की बतौर लीड एक्ट्रेस पहली वेब सीरीज 'प्यार पैसा प्रॉफिट' अमेजन एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम होना शुरू हुई है, जिसकी काफी तारीफ हो रही है.
वहीं युजवेंद्र चहल ने भी इंस्टाग्राम पर महवश को सपोर्ट करते हुए एक स्टोरी पोस्ट की, जिसे देख अफवाहों का बाजार फिर गर्म हो गया.
क्रिकेटर ने महवश के पोस्ट को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर करते हुए लिखा- बधाई हो आरजे महवश, तुम पर गर्व है.
चहल की स्टोरी के बाद, यूजर्स ने महवश की पोस्ट पर कमेंट करना शुरू कर दिया कि चहल की स्टोरी देखकर कौन-कौन आया है? दोनों के बीच कुछ तो है.
यूजवेंद्र और महवश अक्सर ही एक दूसरे का साथ देते दिखते हैं. हाल ही में युजवेंद्र ने उन्हें अपना सपोर्ट सिस्टम बताया था.
बता दें, महवश एक बार क्लियर कर चुकी हैं कि दोनों के बीच महज एक अच्छी दोस्ती का रिश्ता है, लेकिन अक्सर दोनों का साथ में स्पॉट होना इनकी डेटिंग की अफवाहों को जोर दे जाता है.
वहीं बात करें महवश की तो, सीरीज प्यार पैसा प्रॉफिट में उनके साथ मिहीर आहूजा और नील भोपालम भी हैं. महवश एक्टिंग के साथ-साथ फिल्म भी प्रोड्यूस करती हैं.