21 April 2025
Credit: Instagram
पूर्व इंडियन क्रिकेटर युवराज सिंह और उनकी पत्नी एक्ट्रेस हेजल कीच की जोड़ी सभी को काफी प्यारी लगती है. दोनों की लव स्टोरी भी काफी मजेदार है.
युवराज ने कई बार अपनी पत्नी हेजल के बारे में इंटरव्यूज और शोज के दौरान बात की है. उन्होंने अपनी लव स्टोरी कई बार बताई. लेकिन क्रिकेटर ने अपनी मां को एक्ट्रेस से किस तरह मिलवाया, ये बात कभी बाहर नहीं आई.
लेकिन अब खुद क्रिकेटर की मां शबनम सिंह ने हेजल कीच से अपनी पहली मुलाकात का किस्सा शेयर किया है जो काफी मजेदार है. युवराज ने अपना नया रेस्त्रां ओपन किया है.
इस मौके पर उन्होंने अपनी मां के साथ एक खास इंटरव्यू किया है. युवराज की मां ने बताया कि वो अपनी बहू हेजल से एक पार्टी के दौरान मिली थीं. जहां उन्होंने देखा कि एक्ट्रेस क्रिकेटर के मुंह में पॉपकॉर्न कैच करा रही थीं.
युवराज की मां ने कहा, 'युवी मुझे अपनी बर्थडे पार्टी में कभी इनवाइट नहीं करते थे. ये अपना बर्थडे मुंबई में मनाते हैं. मेरी एक दिन टिकट बुक हुई, मेरा एक फंक्शन था. मेरे ऑर्गनाइजर से इन्होंने कहा कि मम्मी को फ्लाइट बोर्ड करा देना.'
'नहीं तो मैं सभी को देख लूंगा. उन लोगों ने मुझे फ्लाइट में बैठाया. मैं मुंबई इनकी पार्टी में पहुंच गई तो एक लड़की एक जगह बैठे-बैठे इनके मुंह में पॉपकॉर्न फेंक रही थी और ये उसे कैच कर रहे थे.'
अपनी मां की बातें सुनकर युवराज कहते, 'वैसे ये स्टोरी यहां बताने की जरूरत नहीं थी.' लेकिन उनकी मां ने क्रिकेटर की एक नहीं सुनी और आगे बताती, 'उस वक्त उन्होंने बताया कि ये उन्हें पसंद करते हैं.'
युवराज और हेजल की शादी साल 2016 में हुई थी. दोनों ने एक-दूसरे को काफी समय तक डेट किया जिसके बाद पंजाबी रस्मों के हिसाब से दोनों ने शादी रचा ली. अब दोनों दो बच्चों, एक बेटा ओरिअन और बेटी औरा के पेरेंट्स हैं.