7 March, 2023 Photos: Instagram

न सारा अली खान-न सारा तेंदुलकर, इस मशहूर एक्ट्रेस पर दिल हारे शुभमन गिल! कौन है वो?

शुभमन ने किसे बताया क्रश?

क्रिकेटर शुभमन गिल किसे डेट कर रहे हैं, ये सवाल नेशनल टॉपिक बना हुआ है. कभी सारा तेंदुलकर, तो कभी सारा अली खान के नाम की चर्चा होती है.

दोनों के साथ आए दिन शुभमन गिल का नाम जुड़ता है. इन अटकलों के बीच क्रिकेटर ने अपने क्रश का खुलासा किया है.

आपको जानकर धक्का लगेगा कि शुभमन गिल का क्रश ना तो सारा अली खान हैं और ना ही सारा तेंदुलकर हैं.

न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक, मीडिया से बातचीत में शुभमन से उनकी फेवरेट एक्ट्रेस के बारे में पूछा गया. क्रिकेटर ने सवाल से बचने की पहले तो कोशिश की. 

फिर ज्यादा पूछे जाने पर शुभमन गिल ने नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना का नाम लिया. क्रिकेटर ने बताया कि उन्हें रश्मिका पर क्रश है.

शुभमन गिल का ये बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फैंस रश्मिका और शुभमन को ट्रेंड करा रहे हैं.

दूसरी तरफ, सारा खान और सारा तेंदुलकर के बीच अब रश्मिका मंदाना की एंट्री पर लोग कंफ्यूज भी हैं.

मजेदार बात ये है इस वायरल न्यूज पर शुभमन ने रिएक्ट किया है. उन्होंने एक इंस्टा पोस्ट पर कमेंट कर लिखा- ये किस मीडिया इंट्रैक्शन में कहां गया, जिसके बारे में मैं खुद नहीं जानता.

अब शुभमन खुद ही रश्मिका पर क्रश होने के बात से इनकार करते दिख रहे हैं. फिर ये दावा कैसे हो रहा है, उम्मीद है जल्द सच सामने आएगा.