10 Mar 2025
Credit: Instagram
भारतीय स्टार क्रिकेटर शुभमन गिल का नाम अक्सर किसी न किसी एक्ट्रेस के साथ जुड़ता रहता है. शुभमन गिल अब एक बार फिर अपनी लव लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं.
Credit: Credit name
ऐसी चर्चा है कि टीवी एक्ट्रेस अवनीत कौर और शुभमन गिल एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. दोनों के रिश्ते में होने की खबरें इस समय इंटरनेट पर छाई हुई हैं.
शुभमन गिल संग डेटिंग की चर्चा के बीच अवनीत को हाल ही में भारत वर्सेज ऑस्ट्रेलिया आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मैच के दौरान दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में देखा गया था.
अवनीत इंडियन टीम को सपोर्ट और चीयर करती नजर आई थीं. स्टेडियम से एक्ट्रेस ने अपनी कई तस्वीरें भी शेयर कीं, जिसके बाद से उनके और शुभमन गिल की डेटिंग की खबरों ने तूल पकड़ लिया.
अवनीत के पोस्ट पर कई यूजर्स उन्हें शुभमन गिल के नाम से टीज करते भी दिखे. एक यूजर ने लिखा- जीजू बना दो गिल को हमारा.
बता दें कि इससे पहले भी अवनीत और शुभमन एक साथ नजर आ चुके हैं. डेटिंग की चर्चा के बीच दोनों की पुरानी तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
हालांकि, अवनीत या शुभमन ने डेटिंग की खबरों पर अब तक रिएक्ट नहीं किया है. अब दोनों के रिश्ते का सच क्या है? ये तो वही बता सकते हैं.
वहीं, शुभमन गिल से पहले अवनीत के राघव शर्मा संग रिश्ते में होने की भी खबरें थीं. HT की रिपोर्ट में बताया गया था कि राघव और अवनीत लंबे समय से रिश्ते में हैं. मगर दोनों अपने रिलेशनशिप को प्राइवेट ही रखना चाहते हैं.
अवनीत कौर की बात करें तो वो 23 साल की हैं. उन्होंने चाइल्ड स्टार के तौर पर करियर की शुरुआत की थी. अवनीत कई टीवी सीरियल्स में काम कर चुकी हैं. वो फिल्मों में भी दिखी हैं. सोशल मीडिया पर उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है.