3 Mar 2025
Credit: Instagram
श्रेयस अय्यर भारतीय क्रिकेट टीम के बेहतरीन बल्लेबाज हैं. उन्होंने अपने शानदार गेम से करोड़ों फैंस के दिल में जगह बनाई है.
लेकिन क्या आप श्रेयस अय्यर की बहन श्रेष्ठा अय्यर को जानते हैं? वो भी स्टार बन चुकी हैं. श्रेष्ठा अय्यर फिल्म 'सरकारी बच्चा' के आइटम सॉन्ग 'एग्रीमेंट करले' में अपनी धमाकेदार डांस परफॉर्मेंस से फैंस का दिल जीतती नजर आ रही हैं.
श्रेयस अय्यर की बहन श्रेष्ठा अय्यर पेशे से एक डांसर और कोरियोग्राफर हैं. लेकिन अब उनकी फिल्मों में एंट्री हो चुकी है
फिल्म 'सरकारी बच्चा' के आइटम सॉन्ग 'एग्रीमेंट करले' में श्रेष्ठा अय्यर के किलर डांस मूव्ज ने फैंस को वाह कहने पर मजबूर कर दिया है.
श्रेष्ठा ने अब आइटम सॉन्ग करने पर चुप्पी तोड़ी है. इंस्टेंट बॉलीवुड संग बातचीत में श्रेष्ठा से पूछा गया कि आइटम सॉन्ग करने के पीछे उनकी क्या वजह थी?
इसपर श्रेष्ठा ने कहा- सबसे पहली चीज यही थी की मुझे ये करने का मौका मिला. पहले मुझे गाने को कोरियोग्राफ करने के लिए अप्रोच किया गया था.
मैंने जब अपना डांस वर्क उन्हें दिखाया तो डायरेक्टर ने गाने के लिए मुझे अप्रोच किया. उन्होंने मुझसे पूछा कि क्या आप आइटम गर्ल के तौर पर सॉन्ग करना चाहेंगी?
तो मैंने कहा क्यों नहीं. मुझे डांस से प्यार है. मुझे आइटम सॉन्स बहुत पसंद हैं. इस तरह मुझे आइटम सॉन्ग मिला. वैसे आपको श्रेष्ठा अय्यर के डांस मूव्ज कैसे लगे?